katniLatest

गायत्रीनगर में एक पुलिया से आवागमन बंद, दूसरी में लग रहा भीषण जाम

कटनी। गायत्रीनगर में एक रेल पुल में बारिश का पानी भरा होने की वजह से रेलवे ने बकायदा बैरिकेट्स लगाकर इससे आवागमन बंद कर दिया है। केवल एक पुलिया से आवागमन हो रहा है।

जिसके कारण यहां हर दस मिनट में जाम की स्थिति बन रही है। खासकर दोपहर के समय स्कूलों की छुट्टी होने पर यहां लोगों को भीषण जाम का सामना करना पड़ रहा है।

लोगों ने विधायक संदीप जायसवाल, महापौर प्रीती संजीव सूरी, कलेक्टर दिलीप कुमार यादव व पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन का ध्यान इस ओर आकर्षित कराते हुए दूसरी पुलिया में भरे वर्षा के पानी को मोटर पंप लगाकर खाली कराते हुए आवागमन शुरू करने की मांग की है।

Back to top button