Latest

दिनदहाड़े किसान के हाथ से ढाई लाख रुपए छीनकर चंपत हो गए बाइक सवार बदमाश, विजयराघवगढ़ पीएचई पानी की टंकी के समीप मुख्य मार्ग में हुई वारदात, पतासाजी में जुटी पुलिस

कटनी(YASHBHARAT.COM)। विजयराघवगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरहटी-गोइंद्रा निवासी 60 वर्षीय किसान के हाथ से दिनदहाड़े ढाई लाख रुपयों से भरा थैला छीनकर बाइक सवार बदमाश भाग निकले। यह वारदात विजयराघवगढ़ के पीएचई पानी की टंकी के समीप बुधवार को मुख्य मार्ग पर हुई। पीड़ित किसान सियालाल बहेलिया पिता राम खिलावन बहेलिया ने आपबीती सुनाते हुए बताया कि अपनी पत्नी के इलाज के लिए उसने जमीन बेच कर पैसे इकट्ठे किए थे। वही पैसे सुरक्षा की दृष्टि से जमा करने के लिए वह भारतीय स्टेट बैंक गया था। यहां आधार लिंक न होने की वजह से रुपए जमा नहीं हुए जिसकी वजह से किसान थैले में ढाई लाख रुपए लेकर वापस पैदल अपने गांव लौट रहा था। जब किसान पीएचई पानी की टंकी के समीप से गुजर रहा था तभी बाइक पर सवार होकर दो अज्ञात बदमाश वहां पहुंचे और झपट्टा मारकर रुपयों से भरा थैला छीनकर भाग निकले। घटना का शिकार हुआ किसान थाने पहुंचा और मामले की जानकारी पुलिस को दी। थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शर्मा द्वारा तत्काल उपनिरीक्षक श्री झारिया के साथ बैंक जाकर परिसर में लगे सीसी टीवी फुटेज खंगाले गए। हालांकि बैंक परिसर में लगे कैमरों में कोई सुराग नहीं मिल सका। फिलहाल पुलिस ने पीड़ित किसान की रिपोर्ट कर प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है और पतासाजी प्रारंभ कर दी है।

Back to top button