Latestमध्यप्रदेश
Bhopal Railway Station में प्लेटफार्म नंबर 6 पर ट्रेन के साथ कार का नजारा देख दंग रह जाएंगे आप
Bhopal Railway Station में प्लेटफार्म नंबर छह पर ट्रेन के साथ कार का नजारा देख दंग रह जाएंगे आप

भोपाल Bhopal Railway Station में शनिवार को सुबह-सुबह प्लेटफार्म नंबर 6 पर एक कार (एमपी04 सीसी 1317) को यात्रियों को उतारते हुए देखा गया। वहां मौजूद यात्रियों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। अजीबोगरीब वाक्या राजधानी के मुख्य भोपाल रेलवे स्टेशन का है।
एक कार सवारियों को लेकर प्लेटफार्म नंबर छह पर दूर तक आई।
एक कार सवारियों को लेकर प्लेटफार्म नंबर छह पर दूर तक आई। वहां यात्रियों को उतारकर लौट गई। वहीं प्लेटफार्म नंबर पांच पर एक स्कूटर से यात्री को छोड़ा गया। दोनों मामलों में आरपीएफ और जीआरपी सोती रही। यात्रियों की शिकायत के बाद एक्शन शुरू हुआ। कार मालिकों को गिरफ्तार कर उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया। उनके वाहनों को जब्त कर लिया गया है।
शनिवार को सुबह-सुबह प्लेटफार्म नंबर छह पर एक कार (एमपी04 सीसी 1317) को यात्रियों को उतारते हुए देखा गया। वहां मौजूद यात्रियों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। वहीं लोगों ने रेल मदद पोर्टल व ट्विटर के ज़रिए रेलवे प्रशासन से इसकी शिकायत की। सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद कार मालिक रवि कुमार वाधवानी को गिरफ्तार किया गया। बाद में उसे जमानत पर छोड़ भी दिया गया। आरपीएफ पोस्ट प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है। अब मामला न्यायालय में जाएगा।