Latest

बालाजी नगर के पुरवार पुत्री शाला में क्षेत्रवासियों ने रोपे पौधे, एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत आयोजित हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम

कटनी। शिवनगर कालोनी के बालाजी नगर स्थित पुरवार पुत्री शाला परिसर में आज एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित कॉलोनीवासियों ने विभिन्न प्रजाति के पौधों का पौध रोपण किया। पर्यावरण संरक्षण को बचाये रखने हेतु यह एक अच्छा प्रयास है। वृक्षारोपण की इस अलख से पूरे देश के वन क्षेत्र में काफी वृद्धि होगी और धरती मां की गोद में हरियाली की चादर में भी काफी बढ़ोतरी होगी। ये आपकी तरफ से उन्हें एक अनमोल उपहार होगा। इस अवसर पर स्थानीय वरिष्ठजनों, रिटायर शिक्षकगणों ने पुरवार पुत्री शाला गार्डन रोड की तरफ वृक्षारोपण किया। जिसका उद्देश्य आसपास के क्षेत्रों के साथ कॉलोनी एवं विद्यालय परिसर में हरियाली को बढ़ावा देना है। पौधारोपण में कॉलोनी के सभी परिवार के सदस्य की उपस्थिति रही। जिसमें प्रमुख रूप से समाजसेवी संजय दुबे, अशीष बरसैया, गुड्डा टीपा, पार्षद बल्ली सोनी, मुकेश कुमार गुप्ता, भगवत विश्वकर्मा, सुमित गर्ग, राजेश जार, धर्मेन्द सेन, नरेन्द्र अग्रवाल, पप्पू माली, अजय गर्ग, कैलाश सोनी, रक्कू सोनी, वैद्य सुरेन्द्र विश्वकर्मा, राजेश पटेल, दिपांशु दुबे, सूर्यकांत परौहा, जी डी गुरू, सुनील सोनी,रिषभ जैन, चेतन अग्रवाल, रामेश दीवान, मनोज गौतम, प्रकाश जैन, वेद प्रकाश दुबे एवं वार्ड के सभी गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही। इस अवसर पर वार्डवासियों से आग्रह किया है कि अपने घर के आप पास रिक्त पड़ी भूमि पर एक पेड़ अवश्यक लगाये, जिससे वृक्षों से मिलने वाले शरीरिक सुरक्षा से साथ स्वास्थ लाभ भी प्राप्त होगा।

 

Back to top button