Breaking
13 Oct 2024, Sun

अगर आप भी खिली-खिली और खूबसूरत स्किन पाना चाहते हैं तो अपनाए ये टिप्स

tips for glowing skin 55723786

1. मॉइश्चराइजर

किसी अच्छे स्किन मॉइश्चराइजर से अपने चेहरे की मसाज करें और रातभर इस स्किन पर लगा रहने दें। अगले दिन सुबह हल्के गुनगुने पानी से चेहरा धोएं। अब आपकी स्किन पर एक हेल्दी ग्लो दिखायी देगा।

Ertiga को नानी याद दिलाने लॉन्च हुई Toyota Rumion की 7-seater कार

2. टोनर

अगर आप बाजार से खरीदकर स्किन पर टोनर लगाना पसंद नहीं करतीं तो एक खीरे को कद्दूकस करें और उसका रस अपने चेहरे पर लगाएं। 10 मिनट बाद चेहरा पानी से साफ करें।

अगर आप भी खिली-खिली और खूबसूरत स्किन पाना चाहते हैं तो अपनाए ये टिप्स

3. फेस पैक

मुल्तानी मिट्टी में थोड़ा-सा गुलाब जल और ग्लिसरीन मिलाएं। इसे अच्छी तरह मिक्स करें और चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट बाद चेहरा साफ कर लें।

Bajaj की मुश्किलें बढ़ाने आई सुपर फीचर्स वाली Yamaha MT 15 Bike

4. घर पर करें मिनी फेशियल

चेहरे की स्किन को एक्सफॉलिएट करने से स्किन में छुपी गंदगी साफ हो जाएगी जिससे आपकी स्किन निखरी-निखरी-सी दिखायी देगी। इसके लिए आप बेसन में थोड़ा-सा शहद और पानी मिलाएं। इसे चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद रगड़कर साफ कर दें।