व्यापार

Cibil Score है खराब तो इतने दिनों तक बहुत अच्छा नहीं माना जाएगा सिबिल स्कोर का ग्राफ, यहाँ जाने किस तरह सुधारें अपना सिबिल स्कोर

...

CIBIL Score: Cibil Score है खराब तो इतने दिनों तक बहुत अच्छा नहीं माना जाएगा सिबिल स्कोर का ग्राफ, यहाँ जाने किस तरह सुधारें अपना सिबिल स्कोर। आजकल प्रायः लोन का भुगतान लोग EMI के माध्यम से करते हैं जिसमें प्रतिमाह एक निश्चित रकम ऋण के भुगतान के लिए निर्धारित कर दी जाती है और ऋणकर्ता एक निश्चित अवधि में उसको चुका देता है। पर कभी-कभी ऐस होता है कि किसी आकस्मिक समस्या के कारण आर्थिक स्थिति डिसबैलेंस्ड हो जाती है और मजबूरन EMI बंद करने की नौबत आ जाती है। परिणाम स्वरुप बैंक आपके लोन को डिफॉल्ट कैटेगरी में डाल देगा। भविष्य में आर्थिक स्थिति सुधरने पर यदि आपने ब्याज समेत अपना पूरा ऋण अदा भी कर दिया हो तो भी आपके सिबिल स्कोर का ग्राफ तकरीबन 2 वर्षों तक बहुत अच्छा नहीं माना जाएगा। ऐसे में आज इस लेख में हम आपको सिबिल स्कोर, उसकी भरपाई के तरीके व भविष्य के लेनदेन पर पड़ने वाले प्रभाव की जानकारी से अवगत कराएंगे। आइये जानते है।

ये भी पढ़े: गांव या शहरों के बीचो-बिच मात्र 5 लाख मे बनाये सपनो का आलीशान बंगला, तगड़ी बचत के लिए अपनाने होंगे ये आकर्षक टिप्स

विश्‍वसनीयता का पैमाना माना जाता है सिबिल स्‍कोर

भविष्य में भी खराब सिविल स्कोर (CIBIL Score) आपको समस्या दे सकता है। आपका सिबिल स्कोर आपके ऐसे स्टेटस की तरह होता है जो आपकी नेगेटिव रैंकिंग को संबंधित बैंकों व वित्तीय संस्थानों तक उजागर कर देता है। ये वो स्थित है जब आप अपने पूर्व के लोन को चुकता कर चुके होते हैं और अगले लोन के लिए किसी बैंक अथवा फाइनेंस एजेंसी के पास जाते हैं तो संबंधित संस्था आपकी वित्तीय स्थिति को सिबिल स्कोर की रैंकिंग के जरिए बड़ी सहजता से जान लेगी। इस प्रकार आपको ऋण लेने के लिए कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। येन केन प्रकारेण लोन मिल भी गया तो उस पर अच्छा खासा ब्याज भरना पड़ सकता है।

इसे भी पढ़ें-  अडानी ग्रुप पर रिश्वतखोरी के आरोप पर ग्रुप ने अमेरिकी प्रॉसिक्यूटर्स के दावों को खारिज किया

लोन लेने के लिए सिबिल स्कोर का निर्धारित मानदंड

आप व्यक्तिगत रूप से अपना सिबिल स्कोर चेक करें और उसमें सुधार जारी रखें, इसमें कोई समस्या नहीं है। अमूमन सिबिल स्कोर का प्रतिमान 300 से 900 के बीच माना जाता है जो निम्नवत् है। जिसमे Excellent के लिए 800-850, Very good: 799-740, Good: 739-670, Nice: 699-580, Very Poor: 579-300 के बीच माना जाता है।

Cibil Score है खराब तो इतने दिनों तक बहुत अच्छा नहीं माना जाएगा सिबिल स्कोर का ग्राफ, यहाँ जाने किस तरह सुधारें अपना सिबिल स्कोर

What's the highest cibil score you have seen? - QnA - Jupiter Community

किस तरह सुधारें अपना सिबिल स्कोर?

  • सिबिल स्कोर में गुणात्मक सुधार के लिए सबसे पहले अपना ट्रांजैक्शन अपडेट रखें।
  • किसी भी तरह के बिल का पेमेंट निर्धारित समय के अंदर करने का प्रयास करें।
  • यदि बैंक से लिया गया ऋण चुकता हो गया हो तो NOC लेना ना भूलें क्योंकि ऐसा न करने से सिबिल स्कोर नेगेटिव रैंकिंग में आने लगता है।
  • वहीं यदि आपने बैंक से सही समय पर NOC ले लिया है तो आपका सिबिल स्कोर पॉजिटिव अपडेट होगा।
  • इसी तरह क्रेडिट कार्ड बंद करने की स्थिति में भी आप बैंक से इसका सत्यापन करवा लें। उपरोक्त प्रक्रियाएं आपके सिबिल स्कोर के सकारात्मक सुधार में सहायक होंगी।
    ये भी पढ़े: सस्ते इंटरनेट के बाद अब सस्ता पेट्रोल आपके पास लाएंगे अंबानी, इस देश से की डायरेक्ट डील

CIBIL Score कैसे प्रभावित होता है?

बता दें की, सिबिल स्कोर में किसी भी ग्राहक का ऋण संबंधी पूर्व लेखा-जोखा या रिकॉर्ड होता है और उसमें यह जानकारी निहित होती है कि ऋण कब लिया गया व निर्धारित समय व मानदंडों में चुकता हुआ अथवा नहीं। ऐसी स्थिति में यदि ग्राहक व्यक्तिगत रूप से अपना सिबिल स्कोर चेक करता है तो उसकी रैंकिंग पर कोई नेगेटिव इफेक्ट नहीं पड़ेगा। लेकिन यदि ग्राहक ने लोन के लिए अप्लाई किया है तो संबंधित बैंक या संस्थान उसके सिबिल स्कोर की पड़ताल करते हैं, ऐसी स्थिति में सिबिल स्कोर की रैंकिंग डाउन होने की संभावना बढ़ जाती है।

 

Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

Related Articles

Back to top button