FEATUREDLatestअंतराष्ट्रीय
ICMR-AIIMS स्टडी में स्पष्ट—’कोविड वैक्सीन से डर नहीं, मौतों का कारण कुछ और
ICMR-AIIMS स्टडी में स्पष्ट—'कोविड वैक्सीन से डर नहीं, मौतों का कारण कुछ और

ICMR-AIIMS स्टडी में स्पष्ट—’कोविड वैक्सीन से डर नहीं, मौतों का कारण कुछ और। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) और एम्स ने मिलकर एक अध्ययन किया है, जिसके आधार पर दावा किया गया है कि देश में हो रहीं अचानक मौतों की वजह कोरोना वैक्सीन नहीं है।
ICMR-AIIMS स्टडी में स्पष्ट—’कोविड वैक्सीन से डर नहीं, मौतों का कारण कुछ और
देश में 40 साल से कम उम्र के लोगों में हार्ट अटैक के मामले बढ़े हैं और खासकर कोरोना महामारी के बाद इनमें खासी बढ़ोतरी हुई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी इस बात की पुष्टि की है कि कोरोना वैक्सीन और युवाओं में दिल का दौरा पड़ने में कोई संबंध नहीं है।