
नई दिल्ली। क्रिकेट का जनक इंग्लैंड नया वर्ल्ड चैंपियन बना। आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 के बेहद रोमांचक फाइनल में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हराया। इस वर्ल्ड कप के समाप्त होने के बाद अगले वर्ल्ड कप को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई। भारत को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा।
भारतीय फैंस मानते हैं कि टीम को अब वर्ल्ड चैंपियन बनने का मौका 2023 में ही मिलेगा। लोगों में इस बात की उत्सुकता देखी जा रही है कि अगला वनडे वर्ल्डकप कहां खेला जाएगा। तो बता दें कि 2023 का अगला वर्ल्ड कप भारत में आयोजित किया जाएगा। प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक 2023 का य वर्ल्ड कप 9 फरवरी से 26 मार्च तक खेला जाएगा।
पाकिस्तान ने खोया दर्जा
इस विश्व कप की मेजबानी भारत अकेला ही करेगा। इससे पहले भारत वर्ल्ड कप का संयुक्त मेजबान ही रहा है। सुरक्षा कारणोंं से पाकिस्तान ने सह मेजबान का दर्जा खो दिया है। पाकिस्तान के मैच अब दुबई (यूएई) में खेले जाते हैं। यहां तक कि पाकिस्तान सुपर लीग का आयोजन भी यूएई में किया जाता है क्योंकि विदेशी खिलाड़ी सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान में खेलने को तैयार नहीं हैं।
इंग्लैंड ने की सबसे ज्यादा मेजबानी
आईसीसी टी- 20 वर्ल्ड कप 2020
साल 2023 के विश्वकप से पहले आईसीसी टी-20 विश्वकप भी खेला जाना है। साल 2020 में ये टूर्नामेंट इस बार ऑस्ट्रेलिया में आयोजित किया जा रहा है। टी20 विश्वकप 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच होगा। पूर्व चैंपियन श्रीलंका और बांग्लादेश खराब रैकिंग के कारण विश्व कप के लिए डायरेक्ट क्वालीफाई नहीं कर आए हैं। अब उन्हें ग्रुप चरण प्रतियोगिता में हिस्सा लेना होगा।