FEATUREDLatestSportsआईपीएल 2018क्रिकेटखेल

ICC ODI World Cup 2023 पहले ही मुकाबले में SA ने श्रीलंका को 102 रन के बड़े अंतर से हराया।

ICC ODI World Cup 2023 साउथ अफ्रीका ने अपने वर्ल्ड कप अभियान का धमाकेदार आगाज किया है। टीम ने पहले ही मुकाबले में श्रीलंका को 102 रन के बड़े अंतर से हराया। यह साउथ अफ्रीका की इस टूर्नामेंट में श्रीलंका पर सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले, यह रिकॉर्ड 89 रन का था।

अरुण जेटली स्टेडियम में शनिवार को श्रीलंका ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 428 रनों का पहाड़-सा स्कोर खड़ा किया। यह वनडे वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा स्कोर है। 429 रन का टारगेट चेज करने उतरी श्रीलंकाई टीम 44.5 ओवर में 326 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

  • मार्करम की विस्फोटक सेंचुरी चौथे नंबर पर खेलने उतरे ऐडन मार्करम ने 54 बॉल पर 106 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इस पारी ने टीम का स्कोर 380 पार पहुंचाया। वे 214 के टीम स्कोर पर डी कॉक के आउट होने के बाद खेलने उतरे। जब मार्करम आउट हुए, तब अफ्रीकी टीम का स्कोर 383/5 रन था।
  • मेंडिस का विकेट 429 रन के पहाड़ जैसा स्कोर चेज कर रही श्रीलंकाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। वे एक रन पर ओपनर पथुम निसांका के आउट होने के बाद खेलने उतरे और 42 बॉल पर 8 छक्कों की मदद से 76 रन बना लिए, हालांकि उन्हें अन्य टॉप ऑर्डर बैटर का साथ नहीं मिला। मेंडिस को कगिसो रबाडा ने 109 के टीम स्कोर पर आउट किया। इससे पहले, मेंडिस की पारी ने रन चेज की कुछ उम्मीदें जगाई।
  • असलंका का विकेट कप्तान दसुन शनाका और चरिथ असलंका के साथ छठे विकेट के लिए 72 बॉल पर 82 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी ने श्रीलंका की वापसी की राह जगाई, लेकिन असलंका एनागिडी का शिकार बन गए, हालांकि असलंका से पहले टीम ने छठ विकेट गंवा दिए थे और रन बहुत चाहिए थे। ऐसे में रन चेज मुश्किल लग रहा था, लेकिन एनागिडी ने असलंका को पवेलियन भेजकर श्रीलंकाई फैंस की बची उम्मीदों पर भी पानी फेर दिया।

असलंका की अर्धशतकीय पारी
नंबर-5 पर बल्लेबाजी करने उतरे चरिथ असलंका ने वनडे करियर की 10वीं फिफ्टी लगाई। असंलका ने 65 गेंदों में 8 चौके और 4 छक्कों की मदद से 79 रन की पारी खेली। उन्हे लुंगी एनगिडी ने आउट किया।

Back to top button