I.N.D.I. Alliance: 250 से अधिक सीटों पर कांग्रेस अकेली दावेदार, साझा रैली समेत इन मुद्दों पर बनी सहमति
I.N.D.I. Alliance: 250 से अधिक सीटों पर कांग्रेस अकेली दावेदार, साझा रैली समेत इन मुद्दों पर बनी सहमति है। बैठक में सीट शेयरिंग को लेकर को लेकर मोटे तौर पर बनी सहमति के अनुसार, 270 सीट ऐसी हैं जहां कांग्रेस अपने उम्मीदवार उतारेगी। जबकि बाकी 270 ऐसी सीटें हैं जहां गठबंधन दलों को सीटें साझा करनी हैं। इंडिया गठबंधन ने चार राज्यों के लिए सीटों का बंटवारा राज्यों की यूनिट को सौंप दिया है, जबकि चार कठिन राज्य मान गए हैं…
विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन की चौथी महत्वपूर्ण बैठक मंगलवार को दिल्ली में हुई। बैठक में सीट शेयरिंग और गठबंधन के संयोजक को लेकर चर्चा हुई हैं। हालांकि अभी तक इस पर कोई फैसला नहीं हो सका है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बैठक में सीटों को साझा करने का मुद्दा सबसे ऊपर रहा। गठबंधन जनवरी या फरवरी में साझा प्रत्याशियों का एलान करने के प्रयास में है। इंडिया गठबंधन की बैठक में निर्णय लिया गया कि जनवरी तक राज्यवार सब कमेटियां बना दी जाएंगी। गठबंधन का झंडा भी साझा होगा। इसके अलावा जनवरी से साझा रैलियों की शुरुआत होगी। संयुक्त रैलियों में पटना, नागपुर, कोलकाता और चेन्नई को प्राथमिकता पर रखा गया है।
राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में हार के बावजूद बैठक में कांग्रेस के तेवर जस के तस यानी गरम नजर आए। तीनों राज्यों में कांग्रेस अपने वोट शेयर को लेकर उत्साहित नजर आई। सूत्रों ने बताया कि हिंदी पट्टी के राज्यों में गठबंधन की दूसरी पार्टियों के पास कोई ठोस दावेदारी नहीं है। लिहाजा कांग्रेस यहां फायदे में हैं। जबकि कर्नाटक, हिमाचल और तेलंगाना में पार्टी की सरकार के कारण उसे फायदा मिल सकता है। इसलिए पार्टी इन राज्यों में अन्य दलों को सीट नहीं देने के मूड में नहीं है। जबकि राजस्थान, हिमाचल, हरियाणा, उत्तराखंड और गुजरात में पिछले चुनाव में सभी सीटें हारने के बाद भी कांग्रेस एक भी सीट दूसरे दलों के साथ बांटने को तैयार नहीं है। यहां 70 सीटें हैं। कांग्रेस पार्टी ने बैठक में साफ कहा कि इन राज्यों में कांग्रेस का सीधा मुकाबला भाजपा से है। इंडिया गठबंधन में वही सियासी चुनौती देने में सक्षम है। बैठक में महाराष्ट्र, यूपी, पंजाब, दिल्ली और बिहार के सीट शेयरिंग को लेकर भी चर्चा हुई।
270 सीटों पर लड़ने की तैयारी में कांग्रेस
सूत्रों ने बताया कि 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए 270 सीटें कांग्रेस के पास रहेंगी। जबकि अन्य 270 सीटें अन्य दलों को देने की तैयारी में है। बैठक में सीट शेयरिंग को लेकर को लेकर मोटे तौर पर बनी सहमति के अनुसार, 270 सीट ऐसी हैं जहां कांग्रेस अपने उम्मीदवार उतारेगी। जबकि बाकी 270 ऐसी सीटें हैं जहां गठबंधन दलों को सीटें साझा करनी हैं। इंडिया गठबंधन ने चार राज्यों के लिए सीटों का बंटवारा राज्यों की यूनिट को सौंप दिया है, जबकि चार कठिन राज्य मान गए हैं। इसलिए उनकी सीट का बंटवारा पार्टी के शीर्ष नेता करेंगे।