Breaking
10 Nov 2024, Sun

साली के प्यार में पति का पागलपन: बेटे को सड़क पर पटका, पत्नी की एक नहीं चली

...

बैतूल। साली के प्यार में पति का पागलपन: बेटे को सड़क पर पटका, पत्नी की एक नहीं चली । मध्य प्रदेश के बैतूल में एक शख्स अपनी साली से प्यार के जुनून में हैवान बन गया। वह साली से शादी करने की जिद पर अड़ा था।

जब उसकी पत्नी ने इसका विरोध किया, तो गुस्से में आकर अपने सात माह के दुधमुंहे बेटे को उठाकर सड़क पर पटक दिया। मासूम को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है।

 

घटना के बाद ग्रामीणों ने सिरफिरे पति को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। मामला बैतूल कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम भयावाड़ी का है।

पत्नी पर बना रहा था दबाव

भयावाड़ी निवासी दुर्गेश नाबालिग साली से शादी करना चाहता था।
इसके लिए वह कई दिन से अपनी पत्नी पर दबाव बना रहा था।
शुक्रवार शाम को इसी बात का पत्नी सुखवंती ने विरोध किया।
दुर्गेश ने गुस्से में आकर सात माह के बेटे को सड़क पर पटक दिया।

भागने की फिराक में था

आसपास के लोगों ने दौड़कर बच्चे को उठाया। घटना के बाद वहां से भाग रहे पति को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और डायल 100 को सूचना दी। बच्चे को चोट आने पर जिला अस्पताल लाकर भर्ती करवाया गया। आरोपी दुर्गेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

भयावाड़ी निवासी आरोपी दुर्गेश को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसकी पत्नी के बयान दर्ज किए गए हैं। आरोपी से पूछताछ जारी है। – देवकरण डहेरिया, कोतवाली थाना प्रभारी

इसे भी पढ़ें-  झारखंड चुनाव से पहले बड़ा एक्शन: आयकर विभाग ने CM हेमंत सोरेन के निजी सचिव के ठिकानों पर मारा छापा

पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर बच्चे के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और आरोपी की पत्नी का बयान भी दर्ज किया। पत्नी ने बताया कि पति उसकी छोटी बहन से शादी करना चाहता है, जिस बात को लेकर उन दोनों के बीच विवाद हुआ और इसी दौरान यह घटना हो गई।

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम