Latest

कुवैत-हैदराबाद इंडिगो फ्लाइट को ‘ह्यूमन बम’ धमकी, मुंबई डायवर्ट; एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट

कुवैत-हैदराबाद इंडिगो फ्लाइट को ‘ह्यूमन बम’ धमकी, मुंबई डायवर्ट; एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट

कुवैत-हैदराबाद इंडिगो फ्लाइट को ‘ह्यूमन बम’ धमकी, मुंबई डायवर्ट; एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट। कुवैत से हैदराबाद जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट को ‘ह्यूमन बम’ धमकी के बाद मुंबई डायवर्ट किया गया. हैदराबाद/दिल्ली एयरपोर्ट को मिले ईमेल से यह धमकी सामने आई. सुरक्षा एजेंसियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुंबई एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट जारी किया।
कुवैत-हैदराबाद इंडिगो फ्लाइट को ‘ह्यूमन बम’ धमकी, मुंबई डायवर्ट; एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट
यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं और मामले की जांच की जा रही है.

एयरपोर्ट अधिकारियों ने इस धमकी को काफी गंभीर माना है. मुंबई एयरपोर्ट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. स्पेशल सिक्योरिटी टीमें और इमरजेंसी रिस्पॉन्डर तैयार हैं. अधिकारी इस पूरे मामले पर बारीकी से नजर रख रहे हैं.

जानकारी मिलते ही तुरंत एयरपोर्ट अथॉरिटी अलर्ट मोड पर आ गया है. पूरा मामला उस समय सामने आया जब हैदराबाद एयरपोर्ट पर एक डिटेल्ड ईमेल मिला. हालांकि कुछ सूत्र ये भी बता रहे है कि ये ईमेल दिल्ली एयरपोर्ट को मिला था. ईमेल में ह्यूमन बम की धमकी को अधिकारियों ने गंभीरता से लिया है. ये धमकी कुवैत से हैदराबाद जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट से जुड़ी हुई थी.

एयरलाइंस तरफ से नहीं आया कोई बयान

मंगलवार को जैसे ही इस फ्लाइट ने उड़ान भरी तो मानव बम की धमकी के बाद इसे मुंबई डायवर्ट कर दिया गया. हालांकि, इससे पहले ही एयरपोर्ट सभी एहतियाती कदम उठाए गए हैं. इमरजेंसी में मदद करने वालों समेत सिक्योरिटी टीमें तैयार हैं और अधिकारी हालात पर करीब से नजर रख रहे हैं. विमान में यात्रियों की संख्या के बारे में तुरंत कोई जानकारी नहीं मिली है. इंडिगो एयरलाइंस की तरफ से अभी कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है.

एक दिन पहले भी मिला था इस तरह का मेल

यह कोई पहली घटना नहीं है. सोमवार को भी महाराष्ट्र के ठाणे जिले के मीरा रोड इलाके में एक प्राइवेट स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. स्कूल के ऑफिस में सुबह करीब 6:30 बजे एक ईमेल आया था. इसमें लिखा था कि स्कूल में बम लगाया गया है और उसे उड़ा दिया जाएगा.

स्कूल के अधिकारियों ने तुरंत पुलिस को खबर दी. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. बम निरोधक दस्ते ने पूरे स्कूल की तलाशी ली. लेकिन, उन्हें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. यह धमकी एक ‘होक्स’ यानी झूठी निकली थी. पुलिस ने स्कूल में सुरक्षा बढ़ा दी थी और स्कूल की पढ़ाई जारी रखने की इजाजत दे दी गई थी.

Back to top button