
कितने CIBIL स्कोर पर कितनी मिलेगी होम लोन पर छूट यह आपको जानकारी होना जरूरी है दरअसल भारतीय स्टेट बैंक (SBI) से सस्ती दरों पर होम लोन लेने का ये आखिरी मौका हो सकता है. जल्द एसबीआई का स्पेशल होम लोन ऑफर (SBI Home Loan Offer) समाप्त होने वाला है. इसके तहत होम लोन की सामान्य ब्याज दरों पर सिबिल स्कोर के आधार पर 0.65 फीसदी तक की छूट दी जा रही है. यह स्पेशल होम लेन ऑफर 31 जनवरी, 2024 तक के लिए ही मान्य है.
0.65 फीसदी तक की छूट छूट सभी होम लोन के लिए मान्य है, जिसमें फ्लेक्सीपे, एनआरआई, सैलरी क्लास शामिल हैं. होम लोन पर ब्याज दर सिबिल स्कोर (CIBIL Score) के आधार पर अलग-अलग होती है. अब ग्राहकों को पास इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए 4 दिन का समय बचा है.
क्या होता है CIBIL स्कोर?
सिबिल स्कोर एक तीन अंकों की संख्या होती है जो किसी भी व्यक्ति की फाइनेंशियल क्रेडिबिलिटी और हिस्ट्री के बारे में बताता है. इसे 300 से लेकर 900 के बीच मापा जाता है. सिबिल स्कोर का इस्तेमाल होम लोन, पर्सनल लोन, क्रेडिट कार्ड और कार लोन आदि लेने के समय किया जाता है.
CIBIL स्कोर पर कितनी मिलेगी होम लोन पर छूट
सिबिल स्कोर 750-800750-800 और उससे अधिक के सिबिल स्कोर के लिए बिना रियायत के प्रभावी दर 9.15 फीसदी (EBR+ 0 फीसदी) है. वहीं, ऑफर टेन्योर के दौरान प्रभावी दर 8.60 फीसदी है.
सिबिल स्कोर 700-749700 -749 के बीच सिबिल स्कोर वाले होम लोन उधारकर्ताओं को 0.65 फीसदी की रियायत मिलेगी और प्रस्तावित ब्याज दर 8.70 फीसदी (EBR-0.45 फीसदी) है. रियायत के बिना प्रभावी दर 9.35 फीसदी है.
सिबिल स्कोर 650 – 699650 – 699 के बीच सिबिल स्कोर वाले होम लोन उधारकर्ताओं को कोई रियायत नहीं मिलेगी और ब्याज दर 9.45 फीसदी रह सकता है.