katniLatest

Home Voting 102 वर्ष की शतायु मतदाता ने घर से किया मतदान

102 वर्ष की शतायु मतदाता ने घर से किया मतदान

Home Voting कटनी जिले में आज 102 वर्ष की शतायु बुजुर्ग मतदाता ने घर से मतदान किया कहा कि मैंने अपना कर्तव्य निभा लिया, अब आप भी अपना कर्तव्य जरूर निभाएं… अपनी ऊंगली पर लगी अमिट स्याही दिखाकर 102 साल की मतदाता श्रीमती कल्लू बाई पति मुन्ना यादव काफी खुश नजर आईं।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 85 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदान के लिए मतदान केंद्र तक न आने पड़े, इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ऐसे मतदाताओं को उनकी स्वेच्छानुसार घर से मतदान करने (होम वोटिंग) की सुविधा दी गई है।

नायब तहसीलदार सिंगौड़ी प्रसन्न कुमार वर्मा ने बताया कि होम वोटिंग सुविधा का लाभ उठाते हुए लोकसभा संसदीय क्षेत्र खजुराहो क्रमांक 8 के अंतर्गत आने वाले विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 92 के ग्राम हिनौता मतदान केंद्र क्रमांक 56 की मतदाता श्रीमती कल्लू बाई (102वर्ष) ने घर से मतदान करने की इच्छा जताई। आवेदन मिलने पर मतदान दल सक्रियता दिखाते हुए शतायु मतदाता के घर पहुंचा और उनसे सोमवार को मतदान कराया घर से मतदान की सुविधा मिलने पर श्रीमती कल्लू बाई ने भारत निर्वाचन आयोग का हृदय से आभार जताकर अपनी खुशी जाहिर की।

Back to top button