katniLatestमध्यप्रदेश

सनशाइन एकेडमी में अबीर-गुलाल लगाकर हुआ होली का आगाज

सनशाइन एकेडमी में अबीर-गुलाल लगाकर हुआ होली का आगाज

Katni नगरनिगम समीप राय-बाड़ा स्थित सनशाइन एकेडमी रायबाड़ा में आज नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अबीर गुलाल लगाकर रंगों के त्योहार का आगाज किया मौके पर टीचर भी बच्चों के साथ बच्चे बन गए।

उन्होंने भी बच्चों को अबीर गुलाल लगाया. रंग गुलाल लगाकर शिक्षकों ने बच्चों को आपसी भाईचारे का संदेश दिया. इन बच्चों ने स्कूल में जमकर होली खेली. बच्चों ने स्कूल में मनाए गए होली के कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. बच्चों को होलिका दहन को बुराई पर अच्छाई की जीत का का महत्व बताया होली एक सांस्कृतिक, धार्मिक और पारंपरिक त्योहार है।

पूरे भारत में इसका अलग ही जश्न और उत्साह देखने को मिलता है. और उन्हें त्योहार की बधाइयां दीं. इस अबसर आज लीफ पेंटिंग एक्टिविटी का आयोजन किया गया विद्यालय में बच्चों ने पत्तियों पर पेंटिंग बनाकर होली की शुभकामनाएं दी।

बच्चों के बेहतर प्रदर्शन व उज्ज्वल भविष्य की कामना की शिक्षिकाओ के सहयोग से ये कार्यक्रम सफलता से शुभारम्भ हुआ। इस अवसर पर स्कूल की वाईस प्रिंसिपल  शबनम अख्तर की उपस्तिथि रही उन्होंने सभी बच्चों की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Back to top button