LatestFEATUREDSportsक्रिकेटराष्ट्रीय

भारत की बेटियों ने ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में हरा कर वर्ल्ड कप फाइनल में प्रवेश किया

भारत की बेटियों ने ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में हरा कर वर्ल्ड कप फाइनल में प्रवेश किया

भारत की बेटियों ने ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में हरा कर वर्ल्ड कप फाइनल में प्रवेश किया।  महिला विश्व कप 2025 में आज भारत का सामना गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से है। यह मुकाबला नवी मुंबई में खेला जा रहा है। भारतीय टीम इस मैच को हर हाल में जीतना चाहेगी और फाइनल में जगह बनाना चाहेगी। फाइनल दो नवंबर को खेला जाएगा। दक्षिण अफ्रीका की टीम इंग्लैंड को हराकर पहले ही फाइनल में जगह बना चुकी है।

IND-W vs AUS-W Live: वर्ल्ड कप फाइनल में भारत
टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया है. भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के 339 रन के लक्ष्य को हासिल करते हुए 5 विकेट से जीत दर्ज कर ली है. वर्ल्ड कप इतिहास में ये सबसे बड़े सफल रन चेज का रिकॉर्ड है. 49वें ओवर में अमनजोत कौर ने शुरुआती 3 गेेंदों में ही 10 रन बनाकर टीम इंडिया को लक्ष्य के पार पहुंचा दिया और एक यादगार जीत दर्ज की. जेमिमा 127 रन की यादगार पारी खेलकर नाबाद लौटीं.

30 Oct 2025 10:31 PM (IST)
IND-W vs AUS-W Live: पांचवा विकेट गिरा
टीम इंडिया को लक्ष्य के करीब आकर बड़ा झटका लगा है. 46वें ओवर की आखिरी गेंद पर एनाबेल सदरलैंड ने ऋचा घोष (26) का विकेट हासिल कर लिया.

30 Oct 2025 10:22 PM (IST)
IND-W vs AUS-W Live: जेमिमा को दूसरा जीवनदान
जेमिमा रॉड्रिग्ज को एक और जीवनदान मिल गया है. इस बार 44वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया की उपकप्तान ताहलिया मैक्ग्रा ने उनका आसान सा कैच टपका दिया. जेमिमा 106 रन पर थीं.

30 Oct 2025 10:13 PM (IST)
IND-W vs AUS-W Live: जेमिमा का शतक
जेमिमा रॉड्रिग्ज ने वर्ल्ड कप में अपना पहला शतक जमा दिया. जेमिमा ने 115 गेंदों में अपने वनडे करियर का तीसरा शतक पूरा किया. जेमिमा अभी भी टीम को जीत की ओर बढ़ा रही हैं.

30 Oct 2025 10:08 PM (IST)
IND-W vs AUS-W Live: दीप्ति शर्मा रन आउट
टीम इंडिया को फिर झटका लगा है. इस बार दीप्ति शर्मा (24) रन आउट हो गईं. 41वें ओवर में जेमिमा की गेंद पर फाइन लेग में जेमिमा का शॉट गया और दोनों रन के लिए दौड़ पड़े लेकिन दीप्ति इस चक्कर में रन आउट हो गईं.

30 Oct 2025 09:46 PM (IST)
IND-W vs AUS-W Live: हरमनप्रीत कौर आउट
टीम इंडिया को बड़ा झटका लग गया है क्योंकि कप्तान हरमनप्रीत कौर आउट हो गई हैं. एनाबेल सदरलैंड की गेंद पर हरमनप्रीत ने पुल शॉट खेला लेकिन मिडविकेट पर गार्डनर ने आगे दौड़ते हुए बेहतरीन डाइव लगाकर कैच लपक लिया. हरमन ने 88 गेंदों में 89 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 2 छक्के शामिल थे.

30 Oct 2025 09:43 PM (IST)
IND-W vs AUS-W Live: जेमिमा को जीवनदान
ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ने जेमिमा रॉड्रिग्ज का आसान कैच छोड़कर भारतीय टीम को बड़ी राहत दिलाई है. जेमिमा उस वक्त 81 रन पर थी.

30 Oct 2025 09:26 PM (IST)
IND-W vs AUS-W Live: भारत के 200 रन पूरे
30 Oct 2025 09:13 PM (IST)
IND-W vs AUS-W Live: हरमनप्रीत का अर्धशतक
कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. हरमनप्रीत के करियर का ये 22वां अर्धशतक है. साथ ही उन्होंने जेमिमा के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी भी कर ली है.

30 Oct 2025 09:00 PM (IST)
IND-W vs AUS-W Live: भारत के 150 रन पूरे
टीम इंडिया के 150 रन पूरे हो गए हैं और 25 ओवर भी खत्म हो गए हैं. हरमनप्रीत और जेमिमा क्रीज पर हैं, जबकि टीम इंडिया को 150 गेंदों में 189 रन की जरूरत है.

30 Oct 2025 08:37 PM (IST)
IND-W vs AUS-W Live: जेमिमा का अर्धशतक
जेमिमा रॉड्रिग्ज की बेहतरीन पारी जारी है और उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. जेमिमा ने चौका जमाकर 58 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की.

30 Oct 2025 08:30 PM (IST)
IND-W vs AUS-W Live: भारत के 100 रन
टीम इंडिया के 100 रन पूरे हो गए हैं और ये 100 रन 18वें ओवर में ही आ गए हैं. जेमिमा और कप्तान हरमनप्रीत कौर के बीच 40 रन से ज्यादा की साझेदारी हो गई है.

30 Oct 2025 08:19 PM (IST)
IND-W vs AUS-W Live: बाल-बाल बचीं हरमनप्रीत
हरमनप्रीत कौर स्टंप आउट होने से बच गईं. आगे बढ़कर शॉट खेलने में नाकाम रहीं हरमनप्रीत के पैड से लगकर गेंद नीचे गिर गई और धीरे से विकेटकीपर तक पहुंची, जिसके चलते भारतीय कप्तान को क्रीज पर लौटने का वक्त मिल गया.

30 Oct 2025 07:57 PM (IST)
IND-W vs AUS-W Live: दूसरा विकेट गिरा
टीम इंडिया को सबसे बड़ा झटका लगा है क्योंकि फॉर्म में चल रही स्मृति मंधाना (24) आउट हो गई हैं. 10वें ओवर में किम गार्थ की दूसरी गेंद पर कप्तान हीली ने कैच लपका, जिसे अंपायर ने वाइड बताया था. मगर हीली ने DRS लिया और रिप्ले में साफ हो गया कि स्मृति आउट थीं.

30 Oct 2025 07:50 PM (IST)
IND-W vs AUS-W Live: भारत के 50 रन
टीम इंडिया ने 9वें ओवर में ही 50 रन पूरे कर लिए हैं. 9वें ओवर में जेमिमा ने चौका जमाकर टीम को 50 के पार पहुंचाया.

30 Oct 2025 07:39 PM (IST)
IND-W vs AUS-W Live: स्मृति का जोरदार शॉट
धीमी शुरुआत के बाद टीम इंडिया थोड़ा आक्रामक तेवर दिखा रही है. छठे ओवर में स्मृति ने पहली ही गेंद पर छक्का जमा दिया.

30 Oct 2025 07:23 PM (IST)
IND-W vs AUS-W Live: शेफाली वर्मा आउट
टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही है और शेफाली वर्मा दूसरे ओवर में ही LBW आउट हो गई. किम गार्थ ने ये विकेट लिया.

30 Oct 2025 07:16 PM (IST)
IND-W vs AUS-W Live: भारत की बैटिंग शुरू
टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू हो गई है और उसके लिए स्मृति मंधाना के साथ ही शेफाली वर्मा ओपनिंग के लिए उतरी हैं. शेफाली एक साल बाद वनडे क्रिकेट में लौटी हैं.

30 Oct 2025 06:48 PM (IST)
IND-W vs AUS-W Live: ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 338 रन
ऑस्ट्रेलिया की पारी 338 रन पर खत्म हुई है, जो महिला वर्ल्ड कप के इतिहास में नॉक आउट मैच का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है. 50वें ओवर की 5वीं गेंद पर 2 रन लेने की कोशिश में किम गार्थ रन आउट हो गईं.

30 Oct 2025 06:43 PM (IST)
IND-W vs AUS-W Live: 9 विकेट गिरे
50वें ओवर में दीप्ति शर्मा ने लगातार 2 विकेट झटक लिए. पहले उन्होंने एलाना किंग को कैच आउट करवाया और फिर अगली गेंद पर सोफी मॉलिन्यू को बोल्ड कर दिया.

30 Oct 2025 06:39 PM (IST)
IND-W vs AUS-W Live: गार्डनर रन आउट
ऐश्ली गार्डनर की तूफानी पारी का अंत हो गया है. 49वें ओवर में राधा यादव की शुरुआती 2 गेंदों में लगातार छक्के जमाने के बाद तीसरी गेंद पर वो रन आउट हो गई. उन्होंने सिर्फ 45 गेंदों में 63 रन (4 चौके, 4 छक्के) जडे.

30 Oct 2025 06:36 PM (IST)
IND-W vs AUS-W Live: गार्डनर का तूफानी अर्धशतक
ऐश्ली गार्डनर ने शानदार फॉर्म का सिलसिला जारी रखते हुए सिर्फ 40 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. गार्डनर का इस वर्ल्ड कप की 5 पारियों में ये तीसरा पचास से ज्यादा का स्कोर है. इसके साथ ही उन्होंने 300 से ज्यादा रन पूरे कर लिए.

30 Oct 2025 06:31 PM (IST)
IND-W vs AUS-W Live: ऑस्ट्रेलिया के 300 रन पूरे
ऑस्ट्रेलिया के विकेट जरूर गिरे हैं लेकिन रन बनने का सिलसिला जारी है और अब ऐश्ली गार्डनर ने ताबड़तोड़ छक्के-चौके बरसाकर टीम को 46 ओवर में 300 रन तक पहुंचा दिया है.

30 Oct 2025 06:12 PM (IST)
IND-W vs AUS-W Live: छठा विकेट गिरा
ऑस्ट्रेलिया ने जल्द ही छठा विकेट भी गंवा दिया है और इस बार जेमिमा रॉड्रिग्ज की बेहतरीन फील्डिंग की मदद से ताहलिया मैक्ग्रा को रन आउट कर दिया.

30 Oct 2025 06:09 PM (IST)
IND-W vs AUS-W Live: पेरी का विकेट गिरा
ऑस्ट्रेलिया ने पांचवा विकेट गंवा दिया है और एलिस पेरी की बेहतरीन पारी का अंत हो गया है. राधा यादव ने एक सटीक गेंद पर पेरी (77) को बोल्ड कर दिया.

30 Oct 2025 05:49 PM (IST)
India W vs Australia W Live Score: एनाबेल सदरलैंड पवेलियन लौटीं
ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका लगा है. एनाबेल सदरलैंड केवल 3 रन बनाकर श्री चरणी की गेंद पर पवेलियन लौट गईं.

30 Oct 2025 05:40 PM (IST)
Ind W vs Aus W Live Score: ऑस्ट्रेलिया को लगा तीसरा झटका
220 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका लगा है. बेथ मूनी 22 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 24 रन बनाकर आउट हो गईं.

30 Oct 2025 05:27 PM (IST)
Ind W vs Aus W Live Score: एलिस पेरी ने ठोकी फिफ्टी
फीबी लिचफील्ड के शानदार शतक के बाद अब एलिस पेरी ने शानदार फिफ्टी ठोक दी. उन्होंने 66 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्का की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया.

30 Oct 2025 05:13 PM (IST)
Ind W vs Aus W Live Match Score: फीबी लिचफील्ड हुईं आउट
शतक ठोकने के बाद ऑस्ट्रेलिया की सलामी बल्लेबाज फीबी लिचफील्ड आउट हो गईं. उन्होंने 93 गेंदों में 17 चौके और 3 छक्कों की मदद से 119 रनों की शानदार पारी खेली.

30 Oct 2025 04:58 PM (IST)
Ind W vs Aus W Live Score: फीबी लिचफील्ड ने ठोका तेज शतक
दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया की सलामी बल्लेबाज फीबी लिचफील्ड ने तेज शतक ठोक दिया है. उन्होंने केवल 77 गेंदों में 17 चौके और 1 छक्का की मदद से अपना शतक पूरा किया.

Back to top button