पूरे उत्साह एवं श्रद्धा के साथ मनाए हिन्दु नववर्ष एवं भगवान श्री झूलेलाल जी का जन्मोत्सव,चेट्रीचन्ड्र- निगमाध्यक्ष मनीष पाठक

पूरे उत्साह एवं श्रद्धा के साथ मनाए हिन्दु नववर्ष एवं भगवान श्री झूलेलाल जी का जन्मोत्सव,चेट्रीचन्ड्र- निगमाध्यक्ष मनीष पाठ
कटनी निगमाध्यक्ष मनीष पाठक नें हिन्दु नववर्ष एवं भगवान श्री झूलेलाल जी के जन्मोत्सव,चेट्रीचन्ड्र के अवसर पर कटनी आर्टस एण्ड कामर्स आटोनमस (चड्डा) कालेज परिसर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम का स्थल निरीक्षण कर संबंधितों को दिए आवश्यक निर्देश । यह पर्व नववर्ष की शुरुआत का प्रतीक माना जाता है, साथ ही भगवान झूलेलाल, जिन्हें जल और ज्योति का अवतार माना जाता है, के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है । चेट्रीचन्ड्र सिंधी समुदाय का एक महत्वपूर्ण पर्व है, इस पर्व पर शोभायात्रा निकालने के साथ धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते है ।
निगमाध्यक्ष मनीष पाठक नें कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर सिंधु नवजवान मंडल के पदाधिकारियों से कार्यक्रम के संबंध में विस्तृत चर्चा कर जानकारी ली । श्री पाठक नें स्थल से ही संबंधित विभाग प्रमुखों सें दूरभाष पर चर्चा कर आयोजन के पूर्व समुचित आवश्यक व्यवस्थाए समय पर पूर्ण कराते हुए अवगत कराने हेतु निर्देशित किया । निगमाध्यक्ष मनीष पाठक नें कार्यक्रम प्रारंभ होने के पूर्व आयोजन परिसर एवं आस पास के क्षेत्र में साफ-सफाई ,कार्यक्रम पहुच मार्ग में चूने की लाईन,कीटनाशक दवाईयों का छिडकाव, प्रकाश व्यवस्था कार्यक्रम में पहुचने वाले श्रद्धालुओं हेतु पेयजल व्यवस्था उपलब्ध कराने की बात कही । श्री पाठक नें क्षेत्रीय निरीक्षक से चर्चा करते हुए कहा है कि साफ सफाई में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो इस बात का ध्यान रखते हुए दोनो पाली की सफाई व्यवस्था अपनी उपस्थिति में कराते हुए प्रतिदिन अवगत करानें हेतु निदेर्शित किया है । साथ ही नववर्ष एवं भगवान श्री झूलेलाल जी के जन्मोत्सव,चेट्रीचन्ड्र की सभी नगरवासियों को शुभकामनाए एवं बधाई प्रेषित की है ।
इस दौरान जिला योजना समिति के सदस्य श्री शशिकांत तिवारी,एम आई सी सदस्य श्री अवकास जायसवाल,पार्षद श्री ओम प्रकाश बल्ली सोनी , सिंधु नवजवान मंडल के पदाधिकारी एवं सदस्य श्री सुनील हसीजा,श्री रुपेश,श्री विजय रोहरा,श्री इश्वर वाधवानी,श्री सुरेश चावला,श्री संजय जीवानी,श्री रौनक खंडेलवाल,श्री दीपक गुमास्ता,श्री संजय जीवानी सहित क्षेत्रीय नागरिकों की उपस्थिति रही ।