Latest

डंप उठाते समय पलटा हाईवा, बाल=बाल बचा चालक, अमेहटा एसीसी प्लांट में हादसा

कटनी(YASHBHARAT.COM)। कैमोर के अमेहटा क्षेत्र स्थित अडानी एसीसी सीमेंट प्लांट में सोमवार को एक बार फिर हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार प्लांट परिसर में डंप उठाते समय हाइवा ट्रक असंतुलित होकर पलट गया। बताया जा रहा है कि यह हादसा उच-नीच वाले स्थान पर खड़े होकर डंप उठाने के कारण हुआ। हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई। हालांकि ड्राइवर को चोट आई या नहीं, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। घटना के बाद एसीसी प्लांट के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और मशीनों की मदद से हाइवा को सीधा करने में जुट गए।

 

 

Back to top button