Breaking
15 Oct 2024, Tue

नर्मदा जल परियोजना में घोटाले की आशंका!: अंशु मिश्रा की याचिका पर हाई कोर्ट ने मांगा जवाब

jabalpur High court

जबलपुर। नर्मदा जल परियोजना में घोटाले की आशंका!: अंशु मिश्रा की याचिका पर हाई कोर्ट ने  जवाब मांगा है।

नर्मदा जल टनल निर्माण में लगातार हीलाहवाली और करोड़ों का घोटाला करने के कारण कटनी, मैहर, सतना और रीवा ज़िले को नर्मदा जल की सप्लाई में हो रही देरी पर हाई कोर्ट ने सख्ती बरती है। प्रदेश शासन से स्टेट्स रिपोर्ट चार सप्ताह में दाखिल करनी होगी ।

युवा अधिवक्ता वरुण तनखा जी ने युवा कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष सामजसेवी दिव्यांशु मिश्रा अंशू जी द्वारा दायर जनहित याचिका में पैरवी की।

गौरतलब है कि कटनी समेत तीन जिलो को माँ नर्मदा का जल सिचाई एवं पेयजल हेतु मिलना था,जिसका कार्य 2008 में शुरू हुआ था और प्रोजेक्ट 40 माह में पूरा होने था जो की हीलाहवाली के चलते आज 2024 तक 15 साल में भी पूरा नहीं हो पाया।799 करोड़ के प्रोजेक्ट में अब तक 1400 करोड़ रुपए खर्च हो चुके है।

अंशु मिश्रा द्वारा पूर्व में दायर याचिका के माध्यम से कटनी समेत प्रदेश के कई अस्पतालों को CT स्कैन मशीन करोना के दौरान उपलब्ध हो पाई थी,अब वह कटनी को नर्मदा जल उपलब्ध कराने को लेकर याचिका लगाई है।

 

 

 

   

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक खोजी पत्रकारिता