Latestमध्यप्रदेश

कटनी में तेज गरज के साथ बारिश: मध्य प्रदेश के 26 जिलों ने ऐसे दी मानसून को विदाई

...

कटनी में तेज गरज के साथ बारिश: मध्य प्रदेश के 26 जिलों ने ऐसे दी मानसून को विदाई। मानसून की विदाई के समय बारिश का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है। प्रदेश मध्य प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है। रविवार को भी कई जिलों में बारिश होने के समाचार मिले। और आज कटनी में तेज गरज के साथ बारिश हो रही है।

प्रदेश के इन जिलों में बरसेंगे बादल
मौसम विभाग भोपाल में रविवार को जारी की गई एडवाइजरी में बताया कि अगले 24 घंटे के दौरान मध्य प्रदेश के रतलाम, उज्जैन, मंदसौर,  बैतूल बुरहानपुर, खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर, देवास, शाजापुर, आगर,
भोपाल, राजगढ़, हरदा, खंडवा, झाबुजा, चार, इंदौर, नीमच, गुना, छिदवाड़ा, सिवनी मंडला, बालाघाट, कटनी, पांढर्णा जिलों गलत चमक के साथ भारी से मध्यम बारिश होने की संभावना बनी है। आज
बैतूल में डेढ़ घंटे में 70 मिलीमीटर बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक बैतूल में दोपहर 3:30 बजे मूसलाधार बारिश होना शुरू हो गया डेढ़ घंटे तक जोरदार बारिश होते रही। कई जगह सड़के जलमग्न हो गई। घरों में जल भराव होने से लोग परेशान होते रहे। बैतूल में डेढ़ घंटे में 70 मिमी यानी लगभग 3 इंच बारिश दर्ज की है।
 

Usha Pamnani

20 वर्षों से डिजिटल एवं प्रिंट मीडिया की पत्रकारिता में देश-विदेश, फ़िल्म, खेल सहित सामाजिक खबरों की एक्सपर्ट, वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में वरिष्ठ जिला प्रतिनिधि

Related Articles

Back to top button