Heavy rainfall कटनी, जबलपुर, इंदौर-उज्जैन, भोपाल समेत 40 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
Heavy rainfall कटनी, जबलपुर, इंदौर-उज्जैन, भोपाल समेत 40 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

Heavy rainfall कटनी, जबलपुर, इंदौर-उज्जैन, भोपाल समेत 40 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है। कम दबाव के क्षेत्र के प्रभाव से कई जिलों में भारी वर्षा की संभावना है। वर्तमान में प्रदेश में सामान्य से तीन प्रतिशत अधिक बारिश हो चुकी है। रविवार को जबलपुर, कटनी, शहडोल, रीवा, और सागर में अतिवृष्टि और बाढ़ की आशंका है। अन्य जिलों में भी भारी से लेकर मध्यम वर्षा हो सकती है।
मिली जानकारी के मुताबिक, उत्तरी ओडिशा एवं उससे आसपास बना कम दबाव का क्षेत्र कमजोर पड़कर अब उत्तरी छत्तीसगढ़ पर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में बना हुआ है।
मानसून द्रोणिका श्रीगंगानगर, सीकर, ग्वालियर, सीधी से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक बनी हुई है। दक्षिणी गुजरात से लेकर उत्तरी केरल तक अपतटीय द्रोणिका बनी हुई है। महाराष्ट्र पर विपरीत हवाओं का सम्मिलन (शियर जोन) बना हुआ है।
कम दबाव का क्षेत्र आगे बढ़कर कमजोर पड़ गया है। वर्तमान में वह हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में उत्तरी छत्तीसगढ़ पर आ गया है। इस सीजन में एक जून से लेकर 27 जुलाई की सुबह साढ़े आठ बजे तक प्रदेश में कुल 420.2 मिमी वर्षा हो चुकी है, जो सामान्य वर्षा (407.0 मिमी) की तुलना में तीन प्रतिशत अधिक है।
उत्तरी छत्तीसगढ़ पर बने हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रविवार सुबह पूर्वी मध्यप्रदेश में पहुंचने के आसार हैं। उसके प्रभाव से रविवार को जबलपुर, शहडोल, रीवा, सागर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं अतिवृष्टि होने की संभावना है। इससे कई जिलों में बाढ़ की स्थिति बनने की भी आशंका है।
इसके अलावा भोपाल, नर्मदापुरम, भोपाल, नर्मदापुरम, उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने के आसार हैं। शेष संभाग के जिलों में भी हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा हो सकती है। वर्षा होने का सिलसिला अभी एक-दो दिन तक बना रह सकता है।