Latestमध्यप्रदेश

Heavy Rain Alert सागर, जबलपुर और उमरिया जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

सागर, जबलपुर और उमरिया जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

Heavy Rain Alert मौसम विभाग ने सागर, जबलपुर और उमरिया जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इन क्षेत्रों में नागरिकों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। वहीं, पश्चिमी मध्य प्रदेश के जिलों में रिमझिम वर्षा होती रहेगी।

उत्तर प्रदेश की तरफ से एक मानसून द्रोणिका झारखंड होते हुए पश्चिमी खाड़ी तक सक्रिय है। इस द्रोणिका की वजह से पूरे प्रदेश में काले बादल छाए रहेंगे। हालांकि, द्रोणिका का प्रभाव पश्चिमी मप्र के जिलों में कम देखने को मिलेगा, लेकिन वहां हल्की वर्षा होती रहेगी।

भोपाल समेत अन्य क्षेत्रों में हल्की बारिश के साथ-साथ उमस का भी अनुभव होगा। मौसम केंद्र के विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि अगले 24 घंटों में मध्यम और कहीं-कहीं हल्की वर्षा की संभावना है।

सोमवार को हल्की बारिश

भोपाल में सोमवार को हल्की वर्षा हुई। हालांकि, दिनभर काले बादलों का डेरा रहा, लेकिन तेज बारिश नहीं हुई। इसके चलते हल्की सी उसम का अहसास भी लोगों को हुआ। सुबह चंद मिनटों के लिए धूप भी निकली, लेकिन उसके तुरंत बाद रिमझिम बौछारें पड़ने लगीं।

Back to top button