हरियाणा CM सैनी का नायाब फैसला, किडनी मरीजों का होगा फ्री इलाज। नायब सिंह सैनी ने हरियाणा के सीएम के रूप में कार्यभार संभाल लिया है. कुर्सी संभालते ही उन्होंने प्रदेश की जनता को बड़ी सौगातें दीं. सीएम सैनी ने किडनी मरीजों के लिए फ्री इलाज की घोषणा की. सैनी दूसरी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री बने हैं।
नायब सिंह सैनी ने हरियाणा के सीएम के रूप में कार्यभार संभाल लिया है. कुर्सी संभालते ही उन्होंने बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने प्रदेश की जनता को बड़ी सौगातें दी हैं. कार्यभार संभालने के बाद सीएम सैनी ने राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में क्रोनिक किडनी मरीजों के लिए फ्री डायलिसिस की घोषणा की. उन्होंने कहा कि भविष्य में सभी मेडिकल कॉलेजों में भी मुफ्त डायलिसिस की सुविधा दी जाएगी।
कार्यभार संभालने के बाद मीडिया से बातचीत में सीएम सैनी ने कहा कि आज पहले आदेश में किडनी के मरीजों के लिए फ्री डायलिसिस की फाइल पर साइन किए हैं. ये हमारे संकल्प पत्र में जनता से वादा किया गया था. ये बीजेपी की तीसरे टर्म की सरकार है. जनता ने मोदी जी की नीतियों पर मुहर लगाई है. कांग्रेस के नैरेटिव को हरियाणा की जनता ने धराशायी किया है. विपक्ष ने जनता के बीच भ्रम पैदा करने का काम किया।
MSP पर खरीदा जाएगा धान की फसल
सीएम सैनी ने कहा कि कांग्रेस ने युवाओं, खिलाड़ियों को बरगलाया. खिलाड़ियों का यूज किया. कैबिनेट की बैठक में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान किया गया. SC वर्गीकरण पर जो सुप्रीम कोर्ट ने कहा है उसे आज से ही हमने लागू करने का फैसला लिया है. धान की फसल का एक-एक दाना एमएसपी पर खरीदा जाएगा. 17% मॉयस्चर तक की धान की फसल को तुरंत खरीदा जाएगा.
कल दूसरी बार ली थी CM पद की शपथ
नायब सिंह सैनी ने कल दूसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री बने. सीएम सैनी के साथ 13 विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली थी. इससे पहले 12 मार्च 2024 को वह पहली बार हरियाणा के मुख्यमंत्री चुने गए थे. हरियाणा में बीजेपी ने इस बार पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाई है. हरियाणा में बीजेपी ने इस बार ऐतिहासिक जीत दर्ज की है.
नायब सिंह सैनी कैबिनेट में ये 13 चेहरे
- अनिल विज
- कृष्ण लाल पंवार
- राव नरबीर
- महिपाल ढांडा
- विपुल गोयल
- अरविंद शर्मा
- श्याम सिंह राणा
- रणबीर गंगवा
- कृष्ण बेदी
- श्रुति चौधरी
- आरती राव
- राजेश नागर
- गौरव गौतम
हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी सरकार
हरियाणा में बीजेपी ने लगातार तीसरी बार सरकार बनाई है. पिछले 10 साल से सत्ता पर काबिज बीजेपी ने हरियाणा में 48 सीटों पर परचम लहराया है. वहीं, कांग्रेस को 37 सीटों पर जीत हासिल हुई. इंडियन नेशनल लोकदल को तीन सीटें मिलीं.सैनी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में कल पीएम मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा समेत एनडीए के कई नेता मौजूद थे.
One Comment