
Happy Birth Day CM Bhajanlal: जन्म दिन पर सीएम पद की शपथ लेंगे भजनलाल शर्मा, दुल्हन की तरह सजी गुलाबी नगरी। राजस्थान के लिए आज का दिन बड़ा खास है. प्रदेश की जनता को उनका नया मुख्यमंत्री मिलने जा रहा है. भजन लाल शर्मा आज राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेगें।
व्यापक सुरक्षा बंदोबस्त
समारोह से पहले राजधानी के मुख्य मार्गों और प्रवेश मार्गों को सजाया गया है. इनमें भाजपा के झंडे और केंद्र सरकार की तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़े पोस्टर और बैनर भी लगाए गए हैं. राज्य में 200 में से 199 सीट पर हुए चुनाव में भाजपा ने 115 सीट पर जीत दर्ज की है. करणपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया था जहां अब पांच जनवरी को मतदान होगा.
दुल्हन की तरह सजी गुलाबी नगरी
बीजेपी ने अभी तक राजस्थान की कैबिनेट में किसको किसको जगह मिलेगी? इसका खुलासा नहीं किया है. इससे इतर जयपुर में आज सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं. नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर जयपुर शहर के प्रमुख मार्गों पर विशेष सजावट की गई है. जयपुर के मुख्य रास्तों को बीजेपी के झंडों, नेताओं की होर्डिंग और कटाउट से सजाया गया है.
गणेश जी की शरण में पहुंचे मनोनीत डिप्टी सीएम बैरवा
राजस्थान के मनोनीत डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा प्रथम पूज्य के दरबार में शपथ लेने से पहले उनकी शरण में पहुंचे हैं. प्रथम पूज्य की शरण में जाने के इस क्रम में बैरवा ने मोतीडूंगरी स्थित गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना की. जहां महंत कैलाश शर्मा ने पूजा अर्चना कराई. बाबूलाल नागर को हराकर दूसरी बार विधायक बने है बैरवा. आज अल्बर्ट हॉल पर लेंगे प्रेमचंद बैरवा लेंगे शपथ.
थोड़ी देर में गौशाला जाएंगे मनोनीत सीएम भजनलाल
राजस्थान के मनोनीत सीएम भजन लाल शर्मा का सांगानेर जाने का कार्यक्रम सामने आया है. वो 15 मिनट बाद 8 बजे के करीब सांगानेर गोशाला जायेंगे
संत समाज को निमंत्रण
प्रमुख साधु-संतों को भी आमंत्रित किया गया हैं. इस अवसर पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड, लोकसभा स्पीकर ओम बिडला, कार्यवाहक सीएम अशोक गहलोत को भी न्योता दिया गया है. CMयोगी आदित्यनाथ, CMभूपेन्द्रभाई पटेल, CM मनोहर लाल खट्टर, CM मोहन यादव, CM विष्णुदेव साय, CM एकनाथ शिंदे, CMपेमा खांडू, CMहिमंता बिस्वा सरमा,CMप्रमोद सांवत, CMमाणिक साहा, CMएन वीरेन सिंह, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या, ब्रजेश पाठक, डिप्टी सीएम देवेन्द्र फडनवीस, डिप्टी सीएम यानथुंगो पैटन भी होंगे शामिल. शपथ ग्रहण समारोह में 36 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रदेशाध्यक्ष भी आमंत्रित हैं. असम भाजपा प्रदेशाध्यक्ष भाबेश कलिता, राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, बिहार प्रदेशाध्यक्ष सम्राट चौधरी, छत्तीसगढ प्रदेशाध्यक्ष अरूण साव, गोवा प्रदेशाध्यक्ष सदानंद तनावड़े, गुजराज प्रदेशाध्यक्ष सीआर पाटिल, हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष नायब सिंह नेगी, हिमाचल प्रदेश से राजीव बिंदल, जम्मू-कश्मीर से रविन्द्र नैना, झारखंड से बाबूलाल मरांडी, बीवाई विजयेंद्र, केरल से के.सुरेन्द्रन, एमपी से विष्णुदत्त शर्मा, महाराष्ट्र से चंद्रशेखर, मणिपुर से शारदा देवी, मेघालय से रिकमन मोमिन, मिरोरम से वेनलाहमुका, नागालैंड से बेंजामिन येपथोमी, ओडिशा से मनमोहन सामल, पंजाब से सुनील जाखड,सिक्कीम से आर थापा, तमिलनाडु से के.अन्नामलाई को न्योता भेजा गया है.