katniLatestमध्यप्रदेश

कैलवारा फाटक मे तेज बारिश से कुए मे समा गया हनुमान मंदिर

कैलवारा फाटक मे तेज बारिश से कुए मे समा गया हनुमान मंदिर

कटनी के कैलवारा फाटक क्षेत्र मे बीती रात तेज बारिश से एक हनुमानजी का मंदिर कुए मे समा गया।

बता दें कि कटनी में कल रात से लगातार हो रही तेज बारिश क़े जगह जगह घटना दुर्घटना की खबर और दृश्य देखने मिल रहे है। ऐसा ही एक दृश्य सामने आया जहाँ कटनी क़े कैलवारा फाटक गायत्री मंदिर समीप कुएँ क़े पास बना हनुमान मंदिर ही धसक कर कुएँ मे ही गिर गया।

मंदिर मे स्थापित हनुमान जी की मूर्ति भी कुएँ मे जा गिरी यहीं पर एक घर की दीवार भी कुएँ मे गिर गयी। पुलिस द्वारा मोके पर जा कर स्थिति देखी गयी ओर आसपास क़े कुछ घर खाली कराये गए है फिलहाल उस स्थान क़ो बेरीकेट कर दिया गया हैl

Back to top button