Latest

छपरवाह में धूमधाम से मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव

छपरवाह में धूमधाम से मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव

कटनी। उपनगरीय क्षेत्र छपरवाह में हनुमान जी की जयंती पर आज मंगलवार को विविध कार्यक्रम का आयोजन हुआ और क्षेत्र में जयंती धूमधाम से मनाई गई। छपरवाह स्थित श्री श्री 1008 श्री दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में मंदिर ट्रस्ट कमेटी द्धारा आज सुबह से सुंदरकांड पाठ व हनुमान चलीसा पाठ का संगीतमय आयोजन किया गया।

इसके बाद संकट मोचन सरकार की विधिवत आरती व हवन पूजन किया गया। ट्रस्ट कमेटी के द्धारा आयोजित भंडारा में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। ऐसी मान्यता है कि चैत्र शुक्ल पूर्णिमा के दिन भगवान हनुमान ने जन्म लिया था। इन्हें शिव जी का अवतार माना जाता है।

कहते हैं कि भगवान हनुमान भक्तों को हर बुरी बला और भय से बचाते हैं। अगर उनकी जयंती के दिन तन-मन और धन से हनुमान की पूजा अर्चना की जाए तो वह बेहद प्रसन्न होते हैं।

वहीं हनुमान जी बहुत दयालू और भक्तों की हर पीड़ा हरने वाले हैं। मान्यता है कि इस दिल काले रंग के कपड़े पहनकर पूजा नहीं करनी चाहिए। हनुमान जी को लाल रंग प्रिय है। व्रतियों को नमक का सेवन नहीं करना चाहिए।

Back to top button