
गुटखा थूकना मना है: गुटखा थूकने के लिए चलती ट्रेन से बाहर निकाला सिर, खंभे से टकराकर मौत। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक युवक को गुटखा खाकर चलती ट्रेन से थूकना इतना महंगा पड़ गया कि इसकी कीमत उसे अपनी जान देकर चुकी पड़ी. घटना उस समय हुई जब युवक ने मुंह में भरा गुटखा थूकने के लिए अपना सिर बाहर निकाला।
इसी दौरान उसका सिर बिजली के खंभे से टकरा गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद गंभीर रूप से घायल युवक को स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. युवक की छोटी सी लापरवाही ने उसकी जान ले ली. युवक फूलपुर थाना क्षेत्र शेखपुर पूर्वी मोहल्ला का रहने वाला था. मृतक युवक की पहचान सद्दाम के नाम से हुई है. उसकी उम्र 25 साल बताई जा रही है. सद्दाम कस्बे में वारी रोड पर ही सैलून की दुकान चलाता था।
कानपुर जा रहा था युवक
बुधवार को वह गांव के रहने वाले साथी फैसल के साथ पासपोर्ट बनवाने के लिए ट्रेन से कानपुर जा रहा था. इसी दौरान जब ट्रेन मनौरी के पास पहुंची तो सद्दाम ने गेट से सिर निकाला और मुंह में भरे गुटखे को थूकने का प्रयास किया. इस दौरान उसका सिर बिजली के खंभे से टकरा गया.
अस्पताल में हुई मौत
टक्कर से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद चेन पुलिंग करके ट्रेन रोकी गई और फिर रेलवे पुलिस को मामले की सूचना दी गई. सूचना मिलने पर पुलिस ने जख्मी सद्दाम को स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
दोस्त ने बताई पूरी कहानी
मामले की जानकारी मिलने पर परिजन अस्पताल पहुंचे. मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजन को सौंप दिया गया. सद्दाम के साथ यात्रा कर रहे उसेक साथी फैसल ने बताया कि चलती ट्रेन से बाहर सिर निकालकर गुटखा थूकने के दौरान यह हादसा हुआ. हादसा लोगों के लिए चेतावनी है कि चलती ट्रेन ने गुटखा-पान खाकर थूकना कितना खतरनाक हो सकता है।