नकाब जनी का शातिर अपराधी को GRP ने किया गिरफ्तार लाखों का माल बराम
कटनी -रेल्वे कालोनी (एन. के. जे) के रेल्वे क्वाटरों में लगातार चोरी की घटनायें काफी समय से हो रही थी। रेल कर्मचारी अपने आपको असूरक्षित महसूस कर रहे थे। पुलिस के लिये चॅलेंज बना हुआ था । बदमाश को पकडने के लिये पुलिस अधीक्षक रेल सूश्री शिमाला प्रसाद के निर्देशन में एंव लोकेश मार्को उप पुलिस अधीक्षक (रेल) के मार्गदर्शन में टीम गठित की गई थी गछित टीम के द्वारा लगातार प्रयास किया गया । अंततः सातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया गया हैं। गिरफ्तार आरोपी सूरज उर्फ भूरा पिता महेश सकेतल उम्र 26 वर्ष निवासी उडिया मोहल्ला एन. के. जे. कटनी के कब्जे से क्वाटरों से चोरी किया मसरूका दो एल. सीडी टीवी, दो ग्राईडर मिक्चर मशीन, दो फैन, पीतल की थाली , सोने चाँदी की जेवर, बैंग आदि कुल कीमती 200000 रूपये का सामान बरामद किया गया हैं । घटनाओं मे फरियादी प्रयागकुमार पिता स्व. भरत पासवान उम्र 34 वर्ष निवासी एन. के. जे कटनी के क्वाटर का ताला तोडकर एल. सी. डी. टीवी सोने चाँदी के जेवर आदि सामान चोरी दिनाँक 02/09/2024 को कर लिया था। फरियादी के रिपोर्ट पर अपराध क्र. 865/2024 धारा 331 (4), 305 बी एन एस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया हैं। फरियादी राहुल सावरिया पिता विनोद सावरिया उम्र 30 वर्ष निवासी एन. के. जे कटनी के क्वाटर से रात्रि में ताला तोडकर दिनाँक 15/9/24 को मिक्सी फैन नगदी 5000 रूपये की चोरी कर लिया था । फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्र. 903/24 धारा 305 ए 331 (4) बी एन एस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया हैं ।. फरियादी सूरज कुमार पिता राम जन्म सिंह उम्र 31 वर्ष निवासी एन. के. जे कटनी का रात्रि में ताला तोडकर उसका एल ई डी सिलीम फैन थाली लाईटर मिक्सर आदि सामान दिनाँक 21/9/24 को चोरी कर लिया हैं फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्र. 974/24