
कटनी। राजीव गांधी वार्ड कं. 14 स्थित आबकारी मोहल्ला में नाली निर्माण की शिकायत आज वार्ड क़े पार्षद प्रेमबती डब्बू रजक ने भाजपा कार्यलय आये प्रभारी मंत्री राव उदय प्रताप सिंह से की है।
उपरोक्त विषयान्तर्गत संदर्भित पत्रानुसार राजीव गांधी वार्ड कं. 14 स्थित आबकारी मोहल्ला में नाली निर्माण की निविदा जारी की गई थी।
जिसमें निविदाकार श्री कृष्णा कंस्ट्रकन कंपनी जो की नगर निगम कर्मचारी अरविन्द शुक्ला क़े नाम से है बह कटनी सफल निविदादाता थे। उनके द्वारा निर्माण कार्य में घोर लापरवाही किये जाने की शिकायत उपरांत भी आयुक्त नगरपालिक निगम कटनी द्वारा उनके भुगतान पर रोक नहीं लगायी जा रही है।
प्रभारी मंत्री से आग्रह है कि राजीव गांधी वार्ड कमांक 14 स्थित आबकारी मोहल्ला में नाली निर्माण कार्य की उच्च स्तरीय जांच कराये जाने की मांग की है