Latest

सनशाइन अकादमी रायबाड़ा में हुआ ग्रॉस मोटर स्किल्स एक्टिविटी

सनशाइन अकादमी रायबाड़ा में हुआ ग्रॉस मोटर स्किल्स एक्टिविटी

कटनी। नगरनिगम समीप राय-बाड़ा स्थित सनशाइन एकेडमी रायबाड़ा में आज 24/04/2024 में ग्रॉस मोटर स्किल्स एक्टिविटी का आयोजन किया गया ग्रॉस मोटर स्किल्स एक्टिविटी का आयोजन किया गया के माध्यम से रचनात्मक परियोजनाओं के माध्यम से बच्चों की प्रतिभा को बढ़ावा देने से उन्हें बड़े होने पर अपने जुनून को खोजने में मदद मिलती है।

किसी कार्य को करते समय आपके शरीर को नियंत्रित स्थिति में रखने की क्षमता से है।जिसमें में हाथ, पैर और धड़ की बड़ी मांसपेशियां शामिल होती हैं। सकल मोटर गतिविधियाँ रोजमर्रा की शारीरिक गतिविधियों जैसे चलना, दौड़ना, फेंकना, उठाना, लात मारना, के लिए महत्वपूर्ण हैं।

ग्रॉस मोटर स्किल्स एक्टिविटी शारीरिक विकास, मुद्रा, समन्वय और संतुलन के लिए महत्वपूर्ण हैं। इन बुनियादी गतिविधियों को सीखने से बच्चों को सहज और कुशल तरीके से एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने में मदद मिलती है। वे खेल और अवकाश गतिविधियों के लिए भी महत्वपूर्ण हैं दिन-प्रतिदिन की गतिविधियों में अधिक उपस्थिति और सचेतनता को प्रोत्साहित करें। इससे मस्तिष्क लचीला रहता है और त्वरित प्रतिक्रिया देने में सक्षम रहता है।

है।जिससे बच्चे बड़ी ही सरलता से ज्ञान अर्जित करते है । बच्चों ने बड़े ही उत्साह के साथ हर खेल का लुफ्त लिया और ज्ञान अर्जित किया, सभी एक्टिविटीज करते हुए बच्चे बहुत खुश दिखाई दिए बच्चों ने अपनी शिक्षिकाओं कि सहायता से इस एक्टिविटी को बहुत ही उत्साह से पूर्ण किया ।

बच्चों के बेहतर प्रदर्शन व उज्ज्वल भविष्य की कामना की शिक्षिकाओ के सहयोग से ये कार्यक्रम सफलता से शुभारम्भ हुआ। इस अवसर पर स्कूल की वाईस प्रिंसिपल श्रीमती शबनम अख्तर की उपस्तिथि रही उन्होंने सभी बच्चों की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Back to top button