Breaking
11 Nov 2024, Mon

विजन संस्था और कटनी टेंट लाईट एसोसिएशन की हरित पहल: रोपे छायादार पौधे

...

कटनी। विजन संस्था और कटनी टेंट लाईट एसोसिएशन की हरित पहल: छायादार पौधे रोपे गए हैं। स्वच्छ पर्यावरण एवं शुद्ध आक्सीजन के लिये पौधरोपण महाअभियान में विजन संस्था एवं कटनी टेंट लाईट एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आज मुक्तिधाम मार्ग पर छायादार नीम के पौधों का रोपण किया गया।

मुक्तिधाम से आदर्श कालोनी मार्ग में नीम के पौधों का रोपण

विजन संस्था के आशुतोष माणके ओम तिवारी स्मृति बर्मन प्रिंसी पांडे हर्षित बर्मन आशी तिवारी छात्रों द्बारा कटनी शहर में करीब 1000पौधों का वृहद स्तर पर रोपण किया जा चुका हैं।

प्रकृति के प्रति समर्पित छात्रों की अथक मेहनत पर पूर्व कलेक्टर द्बारा संस्था के आशुतोष माणके को सम्मानित किया गया था।निरंतर पौधरोपण में सक्रिय छात्रों की टीम द्बारा बीज से पौधे बनाकर रोपण किया जा रहा है।

छात्रों के अनुकरणीय कार्य कर कटनी टेंट लाईट एसोसिएशन अध्यक्ष श्री अजय सरावगी ने छात्रों की हौसला आफजाई करते हुये उनके कार्य को सराहा तथा टेंट लाईट एसोसिएशन के सदस्यों ने साथ में पौधरोपण किया।

इस मौके पर ख्याति लब्ध कवि श्री मनोहर मनोज टेंट लाईट एसोसिएशन अध्यक्ष श्री अजय सरावगी खियलदास पंजवानी सौरभ जैन केशव साहू कोषाध्यक्ष पंकज अवस्थी शिव जायसवाल विनोद जायसवाल ओम केसरवानी गोपाल प्रजापति संजय तिवारी सचिव वार्ड पार्षद ओमी अहिरवार अथर्व तिवारी की उपस्थिति रही।

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम