
कटनी। शासकीय ITI बहोरीबंद में भव्य दीक्षांत समारोह आयोजित। शासकीय आई.टी.आई. बहोरीबंद में शनिवार को बड़े हर्ष और उत्साह के साथ दीक्षांत समारोह 2025 का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
शासकीय ITI बहोरीबंद में भव्य दीक्षांत समारोह आयोजित
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लोकेश व्यौहार (मंडल अध्यक्ष, बहोरीबंद) उपस्थित रहे। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में माधव पटेल (पूर्व सरपंच, खड़गवां), वीरेंद्र श्रीवास्तव एवं विनोद ठाकुर की गरिमामयी उपस्थिति रही।
समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
परीक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रशिक्षणार्थियों को मेडल एवं शील्ड प्रदान की गई। साथ ही जिन विद्यार्थियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति रही, उन्हें भी सम्मान स्वरूप मेडल देकर प्रोत्साहित किया गया।
समारोह में संस्था के टी.पी.ओ. अभिषेक नामदेव एवं शहजाद खान द्वारा विद्यार्थियों को रोजगार एवं उद्योगों में उपलब्ध अवसरों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षणार्थियों ने भी अपने अनुभव साझा किए, जिसमें उन्होंने संस्था में प्राप्त प्रशिक्षण, शिक्षकों के मार्गदर्शन और आई.टी.आई. में बिताए गए प्रेरणादायी क्षणों का उल्लेख किया।
कार्यक्रम के अंत में संस्था के प्राचार्य श्री अनुराग हल्दकर ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया एवं विद्यार्थियों को सफलता के पथ पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। समारोह का संचालन सौहार्दपूर्ण एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में किया गया और अंत में “वंदे मातरम्” एवं “भारत माता की जय” के उद्घोष के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।