व्यापारFEATUREDkatniLatestअंतराष्ट्रीयमध्यप्रदेशराष्ट्रीय

सरकार की नई योजना: UPI पेमेंट पर 2% छूट, 100 रुपये का सामान 98 रुपये में- How To Apply

सरकार की नई योजना: UPI पेमेंट पर 2% छूट, 100 रुपये का सामान 98 रुपये में- How To Apply

सरकार की नई योजना: UPI पेमेंट पर 2% छूट, 100 रुपये का सामान 98 रुपये में- How To Apply , सरकार अब डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए नए कदम उठा रही है. खासतौर पर UPI पेमेंट को बढ़ाने के लिए एक नई योजना पर विचार किया जा रहा है. अगर ये योजना लागू होती है, तो क्रेडिट कार्ड के मुकाबले UPI से पेमेंट करना ज्यादा सस्ता और फायदेमंद हो जाएगा

सरकार की नई योजना: UPI पेमेंट पर 2% छूट, 100 रुपये का सामान 98 रुपये में- How To Apply

Mint की रिपोर्ट के मुताबिक, मिनिस्ट्री ऑफ कंज्यूमर अफेयर्स के अधिकारी इस योजना पर मीटिंग करने वाले हैं. सरकार चाहती है कि जो लोग UPI से पेमेंट करते हैं, उन्हें कुछ डिस्काउंट दिया जाए. वहीं अगर आप क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करेंगे, तो आपको ऐसी कोई छूट नहीं मिलेगी. इसका मतलब ये हुआ कि दुकानदार से सामान लेते समय अगर आप UPI से पैसे देते हैं, तो आपको वही सामान थोड़े कम पैसों में मिल सकता है.

Jyoti Malhotra जासूसी कांड में नया मोड़: NIA ने यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को हिरासत में लिया

कैसे होगा फायदा?

अभी तक जब भी कोई कस्टमर क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करता है, तो दुकानदार को उसके बदले में 2 प्रतिशत से 3 प्रतिशत तक MDR (Merchant Discount Rate) यानी एक तरह का टैक्स देना पड़ता है. इसे ऐसे समझें- मान लीजिए आपने 100 रुपये का सामान लिया और कार्ड से पेमेंट किया, तो दुकानदार को करीब 2-3 रुपये का नुकसान होता है.

जबकि UPI पेमेंट पर कोई MDR नहीं लगता. इसका मतलब दुकानदार को पूरे 100 रुपये मिल जाते हैं. अब सरकार चाहती है कि इसका फायदा कस्टमर को भी सीधा मिले. इसका मतलब अगर आप 100 रुपये की चीज खरीद रहे हैं, तो UPI से पेमेंट करने पर आप उसे सिर्फ 98 या 99 रुपये में खरीद सकते हैं.

कस्टमर्स को मिलेगा सीधा फायदा

अगर सरकार की ये योजना लागू होती है, तो कस्टमर के लिए हर खरीदारी में सीधी बचत होगी. इसके लिए सरकार ई-कॉमर्स कंपनियों, बैंकिंग संस्थाओं और NPCI (नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) से बातचीत कर रही है. योजना पर अभी कोई कंफर्मेशन नहीं आया है, लेकिन अगर ये लागू होती है, तो खरीदारी का तरीका काफी बदल सकता है. सरकार की नई योजना: UPI पेमेंट पर 2% छूट, 100 रुपये का सामान 98 रुपये में- How To Apply

Jyoti Malhotra जासूसी कांड में नया मोड़: NIA ने यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को हिरासत में लिया

Back to top button