शहडोल में मालगाड़ी हादसा : दो डिब्बे पटरी से उतरे, रेल यातायात ठप
शहडोल: शहडोल में मालगाड़ी हादसा : दो डिब्बे पटरी से उतरे, रेल यातायात ठप शहडोल जिले में बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया. शहडोल रेलवे यार्ड से निकल रही है एक मालगाड़ी रविवार को अचानक बेपटरी हो गई. हालांकि हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है, लेकिन मालगाड़ी के कुछ डिब्बे जरूर पटरी से उतर गए, जिससे मालगाड़ी के कुछ डिब्बे क्षतिग्रस्त हुए हैं. वहीं कई ट्रेन प्रभावित हुई हैं, जिससे यात्रियों को परेशानी हुई.
शहडोल में मालगाड़ी हादसा : दो डिब्बे पटरी से उतरे, रेल यातायात ठप
मालगाड़ी के पहिए पटरी से उतरे
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे शहडोल रेलवे स्टेशन के पास ये हादसा हुआ है. जहां गिट्टी से लोड होकर BOB मालगाड़ी रेल यार्ड से निकलकर मेन लाइन की ओर बढ़ ही रही थी. तभी अचानक पोंडा नाला के पास एक-एक करके मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे में कुछ डिब्बे क्षतिग्रस्त हुए हैं. जैसे ही इस घटना के बारे में स्थानीय रेल प्रबंधन को पता लगा, रेल प्रबंधन के आला अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच गए. पटरी और पहिए की जो स्थिति मौके पर है वह किसी बड़ी लापरवाही का परिणाम है. ट्रेन को पटरी पर लाने के लिए मशीन बुलाई गई है. रास्ता बहाल करने का कार्य लगातार जारी है. गनीमत रही कि किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई.