Gold Silver Rate: फिर भाव खाने लगा सोना, इंदौर, उज्जैन और रतलाम सराफा बाजार में आज की कीमत यह है। कीमती धातुओं में बीते सप्ताह की लगातार गिरावट के बाद नए सप्ताह की शुरुआत कुछ मजबूती के साथ देखने को मिली है। अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में सटोरियों द्वारा कागजी सौदेबाजी किए जाने से सोना और चांदी वायदा में सुधार रहा। कामेक्स पर सोना दो डालर सुधरकर 2024 डालर प्रति औंस और चांदी आठ सेंट बढ़कर 24.02 डालर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई। इसके चलते भारतीय बाजारों में भी दोनों मूल्यवान धातुओं में सुधार का वातावरण रहा।
हालांकि, सराफा बाजार उपभोक्ता ग्राहकी सुस्त देखने को मिली है। इसका प्रमुख कारण वैवाहिक सीजन एक महीने के लिए थमना है। सोमवार को इंदौर में सोना कैडबरी 100 रुपये बढ़कर 62490 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 200 रुपये बढ़कर 74100 रुपये प्रति किलो पर कारोबार करती देखी गई। कामेक्स सोना ऊपर में 2042 तथा नीचे में 2016 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 24.02 व नीचे में 23.79 डालर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई।