Latest

Gold silver price today: जन्माष्टमी के दिन सस्ता हुआ सोना-चांदी, फटाफट चेक करें आज के रेट

https://www.instagram.com/yash_bhart_news?igsh=MWYyYTZiemUzNzZrag==

Gold-Silver Price Today, August 26: इस सप्ताह के पहले दिन सोने के वायदा भाव तेजी के साथ खुले। लेकिन बाद में इसके भाव भी नरम पड़ गए। चांदी के वायदा कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। खबर लिखे जाने के समय आज सोने के वायदा भाव 71,750 रुपये के करीब, जबकि चांदी के वायदा भाव 84,900 रुपये के करीब कारोबार कर रहे थे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने के वायदा भाव गिरावट, जबकि चांदी के वायदा भाव तेजी के साथ खुले।
सोने के वायदा भाव तेज शुरुआत के बाद नरम

सोने के वायदा भाव की शुरुआत आज तेजी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट आज 75 रुपये की तेजी के साथ 71,852 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 8 रुपये की गिरावट के साथ 71,769 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 71,852 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 71,761 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने इस साल 74,471 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

चांदी की वायदा कीमतों में गिरावट

चांदी के वायदा भाव की शुरुआत सुस्त रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क सितंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 287 रुपये की गिरावट के साथ 84,924 रुपये पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 296 रुपये की गिरावट के साथ 84,915 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 85,128 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 84,908 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। इस साल चांदी के वायदा भाव ने 96,493 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

READ MORE ” http://भाजपा की पहली सूची जारी: 44 प्रत्याशियों का एलान, जानें किसे मिला टिकट

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना चांदी नरम
अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने के वायदा भाव की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। चांदी के वायदा भाव तेज शुरुआत के बाद सुस्त पड़ गए. Comex पर सोना 2,545.10 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,546.30 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.40 डॉलर की गिरावट के साथ 2,545.90 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। Comex पर चांदी के वायदा भाव 29.88 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 29.82 डॉलर था। हालांकि खबर लिखे जाने के समय यह 0.09 डॉलर की गिरावट के साथ 29.73 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था

Back to top button