FEATUREDव्यापार

Gold Silver Price: सठि‍या गया सोना, फि‍र नीचे पहुंचा, चांदी के भाव ने दी स्‍माइल

...

Gold Silver Price: सठि‍या गया सोना, फि‍र नीचे पहुंचा, चांदी के भाव ने स्‍माइल दी। अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में निवेशकों और सटोरियों का रुझान बुलियन में नहीं होने के कारण सात-आठ दिनों से सोना और चांदी वायदा लगातार टूट रहा है। बुधवार को कामेक्स पर सोना सात डालर

 

Gold Silver Price in MP: इंदौर सराफा बाजार में सोना 62 हजार के नीचे पहुंचा, चांदी के दाम भी घटे

इसके चलते इंदौर मार्केट में सोना 62 हजार के नीचे पहुंच गया। बुधवार को सोना केडबरी 150 रुपये घटकर 61950 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया, वहीं चांदी 450 रुपये घटकर 72350 रुपये प्रति किलो गई। मंदी के बाद सराफा बाजार में ग्राहकी का माहौल अच्छा देखने को मिला है।
विदेशी बाजारों के साथ घरेलू वायदा बाजार में भी बुलियन मार्केट में लगातार नरमी आने से निवेशकों का फोकस यूएस फेड का ब्याज दरों पर फैसले पर लगा हुआ है। इसके चलते निवेशकों और घरेलू उपभोक्तओं के पास सोना सस्ते में खरीदने का अच्छा मौका बना है।

Indore Sarafa Bazar: इंदौर सराफा बाजार में सोने-चांदी के बंद भाव

सोना केडबरी रवा नकद में 61950 सोना (आरटीजीएस) 62650 सोना (91.60 कैरेट) 57390 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। मंगलवार को सोना 62100 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा 72350 चांदी टंच 72525 चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 72200 रुपये प्रति किलो बोली गई। मंगलवार को चांदी 72800 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।

इसे भी पढ़ें-  साइबर अपराधों पर बड़ा प्रहार: 805 एप्स और 3266 वेबसाइट्स ब्लॉक, 1.43 लाख FIR दर्ज

रतलाम सराफा बाजार में सोना-चांदी के बंद भाव

रतलाम सराफा में चांदी चौरसा 72500, टंच 72600, सोना स्टैंडर्ड 62775, रवा 62725 रुपये। (आरटीजीएस भाव)।
Ujjain Sarafa Bazar: उज्जैन सराफा बाजार में सोना-चांदी के बंद भाव
उज्जैन सराफा में सोना स्टैंडर्ड 62050, सोना रवा 61950, चांदी पाट 72800, चांदी टंच 72700, सिक्का 800।

 

Show More
Back to top button