राष्ट्रीय

Gold Prices : एक दम से गिरा सोना का भाव बिना देरी किये करे निवेश , पढ़े खबर

Gold Prices : एक दम से गिरा सोना का भाव बिना देरी किये करे निवेश , पढ़े खबर

Gold Prices : एक दम से गिरा सोना का भाव बिना देरी किये करे निवेश , पढ़े खबर अभी के समय में सभी लोग अपने घर पर शादी व्याह करने के लिए शॉपिंग कर रहे है जिसे की सबसे इम्पोर्टेन्ट चीज होती है सोना चंडी की खरीददारी करना जिसमे की अगर आपके घर पर भी सोना खरीदने की प्लानिंग कर रहे निवेशकों के लिए अच्छी खबर आई है, गोल्ड अपने लाइफ टाइम हाई रेट को टच करने के बाद नीचे आ गया है. आइये इस खबर के माध्यम से आपको पूरी जानकरी प्रदान करेंगे जिसे की आपको सोने और चांदी की वर्तमान कीमतों के बारे में पता चल जाएगा.

Gold Prices : एक दम से गिरा सोना का भाव बिना देरी किये करे निवेश , पढ़े खबर

सोने की कीमतों में मुनाफावसूली

अगर आपके घर में शादी या अन्य कोई कार्यक्रम नहीं है फिर भी आप सोना एक इन्वेस्टमेंट के तोर पर ख़रीदना चाहते है तो आपको बता दे की वर्तमान समय में गोल्ड अपने लाइफ टाइम हाई रेट को टच करने के बाद नीचे आ गया है. प्रमुख ग्लोबल करेंसी के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की बढ़ती दर के कारण मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने की कीमतों में मुनाफावसूली देखी गई, जो 66,356 प्रति 10 ग्राम के नए सर्वकालिक उच्च स्तर को छूने के बाद नीचे आ गया है इसकी लिए अगर आप इसको खरीदना चाहते है तो इसे खरीद सकते है .

Read Now :Honda की ये स्टाइलिश गाड़ी TVS Apache को देंगी मात ,जाने क्या हैँ इसके फिचर

क्यों घाटी सोने की कीमते

आपकी जानकरी के लिएGold Prices : एक दम से गिरा सोना का भाव बिना देरी किये करे निवेश , पढ़े खबर बता दे की वर्तमान में सोना में यह गिरावट महज मुनाफावसूली है, जो अमेरिकी डॉलर में हुई वृद्धि के पश्चात प्रारम्भ हुई है इतना ही नहीं आपको बता दे की विशेषज्ञों ने कहा कि अमेरिकी डॉलर को उम्मीद से अधिक गर्म यूएस सीपीआई डेटा और पीपीआई दर से समर्थन मिला. इसी वजह से ऐसा हुआ है.

Gold Prices : एक दम से गिरा सोना का भाव बिना देरी किये करे निवेश , पढ़े खबर

कुछ इस प्रकार से निर्धारित करे अपनी योजना

अगर अभी अभी इस विषय के बारे में सोच रहे है तो कुछ इस प्रकार से इसके लिए योजना बना सकते है .  एमसीएक्स पर सोने का भाव आज 64,300 रुपए से 66,000 रुपए के बीच है और इस दायरे के दोनों ओर टूटने पर तेजी या मंदी का रुख माना जा सकता है. हालांकि, उन्होंने सोने के निवेशकों को मौजूदा स्तर से हर 2 प्रतिशत से 3 प्रतिशत की गिरावट पर ‘खरीदें या गिरावट’ की रणनीति बनाए रखने की सलाह दी है.जिसके अनुसार आप आगे की योजना को बना सकते है.

Read Now : Petrol-Diesel Price राजस्थान सरकार के पेट्रोलियम रेट में 2 रुपये कम करने अन्य राज्य सरकारें भी पशोपेश में, अभी और सस्ता हो सकता है पेट्रोल डीज़ल

 

 

Back to top button