व्यापारFEATUREDLatest

Gold स्थानीय सराफा बाजार में सोने के दाम फिर से उसी स्तर पर आ गए

Gold स्थानीय सराफा बाजार में सोने के दाम फिर से उसी स्तर पर आ गए

Gold Rate Today कीमती धातुओं में फिर से तेजी का दौर शुरू हो गया है। त्योहारी मौसम, जो बिक्री के लिहाज से साल का सबसे बड़ा मौका होता है, ऐसे समय बढ़ते दाम उपभोक्ताओं को निराश कर सकते हैं।Gold अर्थात सोने के दाम फिर उच्च स्तर पर 75 हजार तोला तक पहुंच रहे हैं।

मंगलवार को स्थानीय सराफा बाजार में सोने के दाम फिर से उसी स्तर पर आ गए जो कि बीते महीने यानी बजट पेश होने और टैक्स कटौती के पहले थे। दरअसल यूक्रेन-रूस युद्ध में बदली परिस्थितियों के साथ ईरान-इजराइल के बीच नया मोर्चा खुलने की आशंका सोने के प्रति निवेशकों का आकर्षण बढ़ा रही है। नतीजा सोने और चांदी की कीमतों में एकतरफा तेजी की स्थिति बनी हुई है।

मंगलवार को कॉमेक्स पर सोना 16 डॉलर बढ़कर 2525 डॉलर प्रति औंस और चांदी वायदा 62 सेंट बढ़कर 29.75 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गए, जिससे भारतीय बाजारों में दोनों धातुओं की कीमतों में जोरदार तेजी दर्ज की गई।

Back to top button