राष्ट्रीय

Gold Price : इतने तेजी से बढ़ रहे सोने के दाम ,जाने क्या रहेगी भविष्य में स्थिति

इतने तेजी से बढ़ रहे सोने के दाम ,जाने क्या रहेगी भविष्य में स्थिति आज के समय सभी लोग पैसे के लिए कही न कही कुछ न करते है वही अगर किसी व्यक्ति को पेसो की जरुरत होती है तो वह सोना या कोई और वास्तु को गिरवी रख कर पैसा लेता है इंटरनेशनल मार्केट में अस्थिरता के चलते एक तरफ देश में सोने की कीमत लगातार बढ़ रही हैं. आज की खबर के माध्यम से आपको यह बताने जा रहे है की आखिर सोने के दाम इतने तेजी से क्यों बढ़ते जा रहे है और भविस्य में इसकी क्या स्थिति रहने वाली है.f

आखिर क्यों बढ़ी Banks की टेंशन

अगर बात जाए तो अगर अपने स्वयं के लिए या अपने परिवार के लिए कभी अपनी सोना गिरवी रखकर गोल्ड लोन लिया है? तो आपको जानकर यह हैरानी होंगी की आपका ये गोल्ड लेना अब फाइनेंस मिनिस्ट्री की टेंशन बढ़ा रहा है. इस बीच देश में सोने के दाम हर रोज एक नया रिकॉर्ड बना रहे हैं, जिसकी वजह से वित्त मंत्रालय की टेंशन सातवें आसमान पर पहुंच गई हैइसी एक कारण से मंत्रालय ने देश के बैंकों की क्लास लगाना भी शुरू कर दिया है.

Gold Price : इतने तेजी से बढ़ रहे सोने के दाम ,जाने क्या रहेगी भविष्य में स्थिति

मंत्रालय ने दिए जाँच के आदेश

अब आपको बताते है की क्या है पूरा मामला आपको जानकर हैरानी होंगी की दरअसल वित्त मंत्रालय की टेंशन है कि लोगों के बीच सरकारी बैंकों में सोना गिरवी रखकर लोन लेने का ट्रेंड बढ़ रहा है.जिसके करना सर्कार के बनये हुए नियम कायदो को नजरअंदाज किया जा रहा है वहीं बैंक भी नियमों की अनदेखी करके लोगों को गोल्ड लोन बांट रहे हैं.अतःअब मंत्रालय के आदेश के अनुसार अब सभी को जाँच के आदेश मिल गए है इसलिइ लोगो की दिक्क़ते आ सकती है I

This read:-  आ गया नया livpure का नया एल्‍युरा वॉटर प्यूरिफिकेशन, कम कीमत के साथ बेहतरीन फीचर्स

Gold Price : इतने तेजी से बढ़ रहे सोने के दाम ,जाने क्या रहेगी भविष्य में स्थिति

सोने के दाम बना रहे ऊंचाई का रिकॉर्ड

आपको बता दे की वर्तमान समय में सोने की क़ीमते जो आसमान छू रहे है वही उसके इस बीच एक और टेंशन की बात ये है कि अभी गोल्ड की कीमत रिकार्ड हाई लेवल पर है. ऐसे में बैंकों को गोल्ड पर ज्यादा लोन देना पड़ रहा है. बीते एक महीने में 10 ग्राम सोने की कीमत 63,365 रुपए से बढ़कर 67,605 रुपए हो गई है. जी की आम आदमी के बेहद अधिक है और सभी का खरीदने की बस की बात नहीं है .

पिछले साल ये थे गोल्ड लोन के रेट

अब आपकी जानकरी के लिए बता दे की डीएफएस ने बैंकों से गोल्ड लोन बिजनेस का रिव्यू करने के लिए कहा है. वर्तमान समय में हमारे देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने सिर्फ दिसंबर 2023 तक 30,881 करोड़ रुपए का गोल्ड लोन दे रखा है. वही आपको बता दे की तीसरी तिमाही के अंत में पंजाब नेशनल बैंक का गोल्ड लोन 5,315 करोड़ रुपए हो गया. वहीं बैंक ऑफ बड़ौदा का गोल्ड लोन इस दौरान 3,682 करोड़ रुपए था.

Also read:-  अब मिलेगा बिजली बिल से छुटकारा ,TATA का 1KW का सोलर सिस्टम लगवांओ, और लाखों रूपए बचाओ

Back to top button