katniLatestमध्यप्रदेश

OMG कार में घुसा गोह, कार चालक ने दहशत में चौराहे में छोड़ी कार, कचहरी चौक पर लगी भीड़

OMG कटनी के कोतवाली थाना क्षेत्र के कचहरी चौराहे में खड़ी कार में गोह देखे जाने पर लोगो की भीड़ लग गई।कार चालक ने दहशत में कार चौराहे में ही खड़ी कर चले गए।

आपको बता दे कि रविवार 2 बजे राहुल दुबे ने कार क्रमांक MP 21 ZF 9145 कचहरी चौराहे पहुचे तो कार के बोनट में गोह दिखाई दी राहुल ने तुरंत कार से बाहर दूर हो गए,गोह को देखने राहगीरों की भीड़ लग लग गई।जिससे गोह कार के बोनट के अंदर घुस गया।2 घंटे तक लोगो ने गोह भागने के प्रयास में लगे रहे लेकिन असफल रहे,राहुल गाड़ी वही खड़ी कर चले गए। जिससे गोह खुद ही निकल जाए। मगर वह नहीं निकली बाद में मशक्कत के बाद उसे भगाया गया।

Back to top button