Health

अपने घर के बाथरूम को दे इस तरह लग्जरी लोक आइए जाने कैसे

https://www.instagram.com/yash_bhart_news?igsh=MWYyYTZiemUzNzZrag==

अपने घर के बाथरूम को दे इस तरह लग्जरी लोक आइए जाने कैसे

घर के बाथरूम को हम साफ- सुथरा तो रखते हैं लेकिन कई लोग समय ना होने के कारण इसे सजा नहीं पाते हैं। ऐसे में हम जब भी बाहर घूमने जाते हैं होटल के बाथरूम को देखकर मन में यही सवाल आता है कि क्या हम अपने घर के बाथरूम को इस तरीके से सजा सकते। आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे अपने घर के बाथरूम को मिनटों में लग्जरी लुक दे सकती हैं।

read more – इंडियन ऑटो बाजार में अपना जलवा दिखाएंगी New Maruti Suzuki XL1 Car, जानिए क्या? होगी इसकी खासियत

लाइट कलर चुनें

बाथरूम को लग्जरी लुक देना चाहती हैं तो आपको अपने बाथरूम को लाइट कलर देना होगा। जैसे व्हाइट, ग्रे, या बेज। यह न केवल आपके बाथरूम को खुला और साफ-सुथरा दिखता है, बल्कि एक शानदार एहसास भी दिखाता है।

अच्छी लाइटिंग का इस्तेमाल करें

लग्जरी बाथरूम का खास चीज है लाइटिंग। अगर आपके बाथरूम में सही तरीके का लाइटिंग नहीं है तो आप अपने बाथरूम को कितना भी क्यों ना सजा लो आपका बाथरूम खूबसूरत नहीं दिखेगा। आप एलईडी स्ट्रिप लाइट्स का भी इस्तेमाल अपने बेडरूम की सजावट के लिए कर सकती है।

अपने घर के बाथरूम को दे इस तरह लग्जरी लोक आइए जाने कैसे

स्मार्ट स्टोरेज का इस्तेमाल

स्मार्ट स्टोरेज का आपको इस्तेमाल करना चाहिए। लग्जरी बाथरूम में गंदगी और सामान इधर- उधर इसलिए नहीं फैला होता है क्योंकि लोग स्मार्ट स्टोरेज का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में आप भी अपने बाथरूम को लग्जरी लुक देना चाहती हैं तो आपको स्मार्ट स्टोरेज का इस्तेमाल करना चाहिए।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Back to top button