Latest
बालिका की मौत: आटा चक्की में दुपट्टा फंसने से हुआ हादसा
बालिका की मौत: आटा चक्की में दुपट्टा फंसने से हुआ हादसा
बालिका की मौत: आटा चक्की में दुपट्टा फंसने से हुआ हादसा । ग्राम अमनखेड़ी में गेहूं पीसने के दौरान आटा चक्की के पट्टे में बालिका का दुपट्टा व सिर के बाल फंसने से उसकी मौत हो गई। जानकारी अनुसार शुक्रवार शाम को निशा पुत्री जयराम को स्वजनों द्वारा गांव में गेहूं पिसवाने के लिए भेजा गया।
यहां आटा चक्की के पट्टे में अचानक बालिका का दुपट्टा फंस गया। इससे गले में फंदा लग गया। वहीं फंदा लगने से चालू मशीन के चक्के में बालिका के बाल भी फंस गए।