गाजियाबाद, मेरठ और मुजफ्फरनगर सहित 16 जिलों के स्कूलों में अवकाश घोषित, जानें कारण
गाजियाबाद, मेरठ और मुजफ्फरनगर सहित 16 जिलों के स्कूलों में अवकाश घोषित, जानें कारण

गाजियाबाद। गाजियाबाद, मेरठ और मुजफ्फरनगर सहित 16 जिलों के स्कूलों में अवकाश घोषित, जानें कारण। उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा शुरू हो गई है. देश और राज्य के कोने-कोने से कांवड़ियों का आगमन शुरू हो गया है। इसी बीच गाजियाबाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने स्कूलों में छुट्टी का ऐलान कर दिया है।
गाजियाबाद, मेरठ और मुजफ्फरनगर सहित 16 जिलों के स्कूलों में अवकाश घोषित, जानें कारण
कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत प्रशासन ने जनपद के सभी विद्यालयों में 17 जुलाई 2025 से 23 जुलाई 2025 तक अवकाश घोषित किया है. ये आदेश प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक, CBSE, ICSE बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालयों के साथ-साथ प्राविधिक शिक्षा, उच्च शिक्षा, मदरसा और संस्कृत बोर्ड के अंतर्गत संचालित शिक्षण संस्थानों पर लागू होगा।
प्रशासन ने यह निर्णय यात्रा मार्ग पर सुरक्षा, व्यवस्था और ट्रैफिक नियंत्रण को ध्यान में रखते हुए लिया है, जिससे छात्रों और विद्यालयों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
बता दें कि इसी तरह मेरठ जिला प्रशासन ने भी सावन माह की शिवरात्रि और कांवड़ यात्रा के दौरान भारी भीड़ व सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए DM मेरठ डॉ. वी.के. सिंह ने आदेश जारी किया है।
जिसमें कहा गया है कि जिले के सभी स्कूल और कॉलेज 16 जुलाई से 23 जुलाई तक बंद (School College Closed) रहेंगे. यह निर्णय श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुगम आवागमन को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. उन्होंने आगे कहा कि सभी शिक्षण संस्थान सरकारी, निजी, बेसिक व उच्च शिक्षा इस आदेश के तहत बंद रहेंगे।