प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के विजन को पूरा करने जुट जाएं कार्यकर्ताकार्यकर्ताओं से भेंट कार्यक्रम में बोले सांसद विष्णुदत शर्मा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के विजन को पूरा करने जुट जाएं कार्यकर्ताकार्यकर्ताओं से भेंट कार्यक्रम में बोले सांसद विष्णुदत शर्म
कटनी। भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता अपने दायित्व के प्रति सजग और समर्पित है। ऐसे देवतुल्य कार्यकर्ताओं का स्नेह जीवन की अमूल्य पूंजी है। समस्त भाजपाजनों के स्नेह से हम वशीभूत हैं। हम जैसे लाखों लाख कार्यकर्ताओं के परिश्रम की पराकाष्ठा से आज संगठन परम् वैभव पर है। ऐसे ही एक एक कार्यकर्ता अब देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को पूरा करने में जुट जाएं।
यह विचार आज खजुराहो कटनी लोकसभा के सांसद पूर्व प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत शर्मा ने होटल टीजीएस में आयोजित कार्यकर्ताओं से भेंट कार्यक्रम में रखते हुए सभी उपस्थित कार्यकर्ता पदाधिकारी जनप्रतिनिधियों से आत्मीयता से भेंट की तथा उनके साथ चर्चा की। श्री शर्मा ने कहा कि हमारे देश में श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृव वाली सरकार और प्रदेश में श्री मोहन यादव के नेतृत्व वाली सरकार जनता ने देश प्रदेश के विकास तथा अंत्योदय की कल्पना को साकार करते हुए एक उदाहरण प्रस्तुत किया है। सांसद श्री शर्मा ने कहा कि माइनिंग कांकेलव का आयोजन कटनी की धरा में भूगर्भीय अनमोल सम्पदा के लिए मील का पत्थर साबित होगा। हमारे लिए गौरव का क्षण है कि प्रदेश स्तरीय इस आयोजन के लिए कटनी को चुना गया। श्री शर्मा ने इस कार्यक्रम में एक एक कार्यकर्ता से आत्मीयता से भेंट की तथा देर तक सभी के साथ चर्चा की। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं का उत्साह देखने लायक था। हमेशा ही सहजता सरलता की अमिट छाप छोड़ने वाले वीडी भाई साहब से कार्यकर्ता तथा कटनी के वरिष्ठ भाजपाजनों ने स्नेहिल मुलाकात की तथा इस क्षण को कैमरे में कैद किया। उपस्थितजनों को सम्बोधित करते जिलाध्यक्ष दीपक टण्डन ने कहा कि हम सभी के लिए माइनिंग कॉन्क्लेव का कटनी में आयोजित होने गौरव का क्षण है इस आयोजन से कटनी के माइनिंग सेक्टर को बड़ा लाभ मिलेगा हम सभी मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव सांसद श्री विष्णुदत शर्मा सभी विधायक गणों, महापौर एवं समस्त जनप्रतिनिधियों के आभारी हैं श्री टण्डन ने कहा कि संगठन में परिवार भाव हमारी संस्कृति रही है आज इसी को पूरा करते हुए कार्यकर्ताओं से भेंट के स्नेहपूर्ण आयोजन को किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री सुनील उपाध्याय तथा आभार प्रदर्शन विधायक संदीप जायसवाल ने किया। इस अवसर पर मंचासीन अतिथियों सर्वश्री विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक, संदीप जायसवाल, प्रणय पांडे, धीरेंद्र सिंह, महापौर श्रीमती प्रीति सूरी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्यगण श्रीमती अलका जैन, पीताम्बर टोपनानी, शशांक श्रीवास्तव, वरिष्ठ नेता गण चमनलाल आनंद, रामचन्द्र तिवारी, दादा भंवर सिंह, नन्द कुमार बसरानी, पिछड़ा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश सोनी शामिल थे।