Breaking
11 Nov 2024, Mon

सावन में भाभी की साड़ी से बनवाएं यह आउटफिट, लोग पूछेंगे कहां से खरीदा; हमको भी लेना है

...

स्पेशल डेस्क। सावन में भाभी की साड़ी से बनवाएं यह आउटफिट, लोग पूछेंगे कहां से खरीदा; हमको भी लेना है। और सभी लोग आपकी आउटफिट की बड़ाई करते नंगी थकेंगे। कुछ ही दिनों में सावन का महीना शुरू होने वाला है, हिंदू धर्म में इस महीने की खास विशेषता है।

श्रावण मास की शुरुआत 22 जुलाई 2024

इस साल श्रावण मास की शुरुआत 22 जुलाई 2024 को हो रही है, वहीं श्रावण मास की पूर्णिमा 19 अगस्त 2024 को होगी। अब अगर बात की जाए 21 जुलाई की तो इस दिन आषाढ़ मास की पूर्णिमा है। 21 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के तौर पर मनाया जाएगा

यह महीना महाकाल को समर्पित किया जाता है. सावन के पावन महीने में महिलाएं महादेव को प्रसन्न करने के लिए पूरी श्रद्धा से पूजा अर्चना करती हैं. ऐसा कहा जाता है कि देवों के देव महादेव को हरा रंग बेहद पसंद है. यही वजह है कि इस महीने में लगभग हर महादेव भक्त, फिर चाहे वो स्त्री हो या पुरूष हरे रंग के कपड़े पहनना पसंद करते हैं।

यहां तक की महिलाएं इस महीने में हरे रंग के कपड़ों के साथ हरी चूड़ियां भी पहनती हैं. वहीं इस महीने को सजने संवरने का महीना भी कहा जाता है. इसलिए पूरे महीने महिलाएं अच्छे से सज संवर के रहती हैं. खासकर सुहागन महिलाओं के जीवन में इस महीने का खास महत्व है।

सावन के महीने में हरे रंग के कपड़े पहनने का खास महत्व है. वैसे तो सावन का महीना शुरू होते ही बाजार में आपको कई तरह की ग्रीन आउटफिट देखने को मिल जाएगी लेकिन आप घर पर रखी पुरानी साड़ी से अपनी मनचाही ड्रेस कम पैसों में बनवा सकती हैं. आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे डिजाइन बता रहे हैं जिसे आप सावन में स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-  आलीराजपुर: भूगर्भीय हलचल से लोगों में भय, प्रशासन ने की अपील

सावन में पहनें ये ग्रीन आउटफिट

सावन में आप इस तरह की ग्रीन स्कर्ट किसी भी टेलर से बनवा सकती हैं. इसे आप लहंगे की तरह भी पहन सकती हैं. इसके साथ ब्लाउज न पहनकर आप शर्ट या फिर ब्लेजर पहनकर स्टाइलिश दिख सकती हैं. दोस्त की मेहंदी फंक्शन के लिए भी ये आउटफिट बेस्ट रहेगा.

सावन में पहनें ग्रीन सूट

सावन में आप एक्ट्रेस की तरह सिंपल ग्रीन सूट भी पहन सकती हैं. इसे आप अपने घर के आसापास किसी भी टेलर से बनवा सकती हैं. इसके लिए आपको ज्यादा खर्चा करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. इस सूट में आप पूरे दिन कंफर्टेबल भी फील करेंगी. इसके साथ हाई हील्स पेयर करके आप स्टाइलिश दिख सकती हैं.

हैवी वर्क शरारा सूट

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम