Latest

नेपाल की सियासत में बड़ा मोड़: Gen-Z ने सुशीला कार्की को अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में किया प्रस्तावित

नेपाल की सियासत में बड़ा मोड़: Gen-Z ने सुशीला कार्की को अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में किया प्रस्तावित

नेपाल की सियासत में बड़ा मोड़: Gen-Z ने सुशीला कार्की को अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में किया प्रस्तावित।  नेपाल से अंतरिम पीएम को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. सुशीला कार्की नेपाल की अंतरिम पीएम बन सकती हैं. सुशीला नेपाल सुप्रीम कोर्ट की पूर्व चीफ जस्टिस रह चुकी हैं. सूत्रों के मुताबिक, Gen-Z की वर्चुअल मीटिंग में इसको लेकर आम सहमति बनी है. जानकारी के मुताबिक, वर्चुअल मीटिंग में करीब 5000 लोग शामिल हुए. इस दौरान Gen-Z ने उनके नाम (सुशीला कार्की) का प्रस्ताव रखा।नेपाल की सियासत में बड़ा मोड़: Gen-Z ने सुशीला कार्की को अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में किया प्रस्तावित

सुशीला नेपाल की पहली महिला जस्टिस हैं. दरअसल, नेपाल में तख्तापलट हो गया है. वहां की ओली सरकार गिर गई है. राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल और प्रधानमंत्री केपी शर्मा समेत करीब 10 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है. इस समय वहां सेना के हाथों में शासन है. सोशल मीडिया बैन के खिलाफ भड़की हिंसा में अब तक करीब 24 लोगों की मौत हो गई है जबकि सैंकड़ों लोग घायल हुए हैं.

नेपाल में सब जलकर खाक!

हिंसा की वजह से नेपाल में अरबों का नुकसान हुआ है. प्रदर्शनकारियों ने कई मंत्रियों के घर फूंक दिए. संसद भवन से लेकर राष्ट्रपति भवन, पीएम आवास तक में आग लगा दी गई. कई मंत्रियों के घर को भी आग के हवाले कर दिया गया.

आमजन के घरों को भी फूंक दिया गया. सब जलकर खाक हो गए. उपद्रवियों ने पूर्व पीएम की पत्नी को भी आग के हवाले कर दिया. उनकी मौत हो गई. इतना ही नहीं, कई हवाई अड्डों पर आगजनी और तोड़फोड़ की गई। नेपाल की सियासत में बड़ा मोड़: Gen-Z ने सुशीला कार्की को अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में किया प्रस्तावित

Back to top button