गर्दा उड़ाने आया Oppo का लाजवाब स्मार्टफोन, इसके आगे महंगे डिवाइस की ब्रिकी होगी कम!
Oppo Reno 11 Series Smartphone: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने भारत में Oppo Reno 11 series को लॉन्च कर दिया गया है. Oppo ने इस सीरीज के तहत भारत में दो मॉडल्स Oppo Reno 11 और Reno 11 Pro को उतारा गया है. कंपनी ने इस साल Pro+ वेरिएंट को नहीं लॉन्च किया है. नए Oppo 5G फोन्स की कीमत 40,000 रुपये के अंदर रखी गई है. Pro मॉडल का मुकाबला OnePlus 11R और iQOO Neo 7 Pro जैसे मॉडल्स से रहेगा. आइये आगे जानते है Oppo के इन दोनों स्मार्टफोन के स्पेक्स और कीमत।
ये भी पढ़ें: Honor X9b: भारत में जल्द दस्तक देगा Honor का नया स्मार्टफोन, CEO ने किया कंफर्म
Oppo Reno 11 और Pro के शानदार स्पेक्स
स्पेक्स की बात करे तो, ओप्पो रेनो11 में MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर और Pro मॉडल में MediaTek Dimensity 8200 प्रोसेसर दिया गया है. बाकी स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Oppo Reno 11 मॉडल्स में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.70-इंच फुल-HD+ AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही प्रो मॉडल में HDR 10+ का भी सपोर्ट है. Oppo Reno 11 में प्रोटेक्शन के लिए पैनल में ड्रैगनट्रेल स्टार 2 ग्लास मौजूद है. ओप्पो रेनो11 प्रो में 4,600mAh की बैटरी 80W चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. वहीं, ओप्पो रेनो11 में 5000mAh की बैटरी 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मौजूद है.