katniमध्यप्रदेश
ब्राह्मण महिला मंडल द्वारा शरद पूर्णिमा के अवसर पर गरबा रास का आयोजन

ब्राह्मण महिला मंडल द्वारा शरद पूर्णिमा के अवसर पर गरबा रास का आयोज
कटनी-जिला ब्राह्मण समाज महिला मंडल के तत्वाधान में विशाल गरबा रास का आयोजन शरद पूर्णिमा के अवसर पर सुंदर नदी किनारे श्याम की बेला में ब्राह्मण सत्संग भवन मसुरहा घाट में आयोजित किया गया समाज की महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया भगवान राधा कृष्ण को खीर का प्रसाद अर्पित कर सभी का प्रसाद वितरण किया गया सभी प्रतिभागी महिलाओं एवं बच्चों को पुरस्कृत किया गया सरस सुंदरी वेस्ट गरबा वेस्ट मेकअप बेस्ट ड्रेस अप का भी पुरस्कार दिया गया कार्यक्रम में समाज के बीच में उत्साह का वातावरण था कार्यक्रम के अध्यक्षता सोनिया मनीष पाठक मनोरमा अमित शुक्ला रही निर्णायक की भूमिका शैलजा तिवारी एवं शालिनी तिवारी रही