katniमध्यप्रदेश

खरे केसरवानी समाज द्वारा किया गया गरबा  का आयोजन 

...

खरे केसरवानी समाज द्वारा किया गया गरबा  का आयोजन

कटनी -जगत जननी मां अंबे की ज्योत जलाकर शुभ नवरात्री में खरे केशरवानी समाज द्वारा भव्य गरबा  एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित वरिष्ठ सभा अध्यक्ष श्री राम सुजान गुप्ता, नवयुवक सभा के महामन्त्री श्री सुमित गुप्ता गुप्ता, विशेष सहयोगी श्री अनिल गुप्ता जी,महिला अध्यक्ष श्री मति प्रियंका गुप्ता जी जिनके सानिध्य मे  समाज की धर्मशाला में सांस्कृतिक एवं भव्य गरबा का सुंदर आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि श्री मति श्रेया खंडेलवाल जी श्री मति अनु शंशाक श्रीवास्तव जी,, श्री नंदू खंताल जी, कार्यक्रम में गरबा क्वीन अवार्ड श्री मति ऊषा गुप्ता, राखी गुप्ता रनरअप,बेस्ट स्टेप श्री मति लक्ष्मी गुप्ता, बेस्ट एनर्जी ,बेस्ट हेयर स्टाइल श्री मति मीना गुप्ता, बेस्ट ड्रेस अप श्री मति साधना गुप्ता, बेस्ट मेकप श्री मति निशा गुप्ता,निर्णायक कर्ता  पाठक जी, किटी गुप्ता जी,मंच संचालन  नीतू गुप्ता द्वारा किया गया।  दीपाली गुप्ता, तनु गुप्ता, आकांक्षा बरसैंया ,शोभा राय, प्रिया श्रीवास्तव,ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई एवं प्यारी बेटी हर्षिता शुक्ला ने शानदार घूमर की प्रस्तुति दी। यशिका ,ऋषिका के सुंदर प्रस्तुति, श्रीमती राखी गुप्ता द्वारा मां अंबे की आराधनाl में भजन गाया।
कार्यक्रम आयोजिका श्री मति प्रियंका गुप्ता जी,द्वारा गरबा प्रशिक्षण दिया गया। प्रियंका गुप्ता जी कटनी की विभिन्न विधाओं एवं धार्मिक, समाजिक संस्थाओं से जुड़ी हुई है। कटनी की बहुत सी समाज मे निर्णायक मंडल के रूप में सहयोगी रही है।श्री मति लता गुप्ता जी जिनका सदा भरपूर सहयोग रहता है।वो हमेशा कांधे से कांधा मिलकर चलती है, महिला इकाई के साथ एवं समाज के साथ।
कार्यक्रम के सहयोगी,रौशनी आरती ,
सुनीता गुप्ता जी,राधा गुप्ता जी,सुशीला, मंजू ज्योति, क्रांति,ममता,कृति राधारानी,नेहा,मनु,प्रतिमा,
यशिका,रिषिका, हर्षिता,रूपा, और महिला कार्यकारिणी का एवं समाज के सभी सदस्यों का भरपूर सहयोग रहा

 

Rohit Sen

15 वर्षों से प्रिंट एवं डिजीटल मीडिया में कार्य का अनुभव वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में जिला प्रतिनिधि

Related Articles

Back to top button